{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bihar News: बारात से लौटते वक्त गाड़ी पलटने से 3 की मौत

 
Dainik Haryana News: Bihar News: यह घटना बिहार के खगड़िया की है। जहां शादी के दौरान बारात से लौट रही एक मारुति कार बलैंस बिगड़ने से पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।     समय पर बचाव न मिलने से 3 बरातियों की मौत हो गई। और शादी जैसा खूशी का माहोल मातम में बदल गया ।   Read More: Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया, कैसा होना चाहिए आपका प्रेमी   मरने वालों के नाम, दीपक कुमार, अन्नू कुमार, तथा संतोष पांडे है । ऐसा बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी बराती नशे की हालत में थे।   Read Also: Health Tips : हार्ट अटैक से बचना चाहते हो तो, इन 4 आदतों से करलो तोबा   पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । तथा आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।