{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Breaking News: आज आसमान से देखने को मिलेगा अद्भूत नजारा, खुली आंखों से टुटते दिखेंगें हजारों तारे

 
Rain of falling Stars: आज रात आसमान में बड़ी ही अद्भुत घटना घटने जा रही है। आज की रात को आसमान इतना सुंदर दिखाई देगा जितना सायद ही आपने कभी देखा होगा। लगातार आज और कल दो रात आसमान से टूटते तारें नंगी आंखों से ही दिखाई देंगें। Dainik Haryana News:Today Night Rain of falling Stars(ब्यूरो): आज और कल की रात को पुरे भारत में टूटते तारों की बारिश देखने को मिलने वाली है। हर घंटे 80 से 100 तारे आसमान से टूटते दिखाई देंगें। इसे टूटते तारों की वर्षा यां परसेड कहा जाता है। नासा के मुताबिक वैसे तो ये टूटते तारों की घटना 17 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। लेकिन आज और कल यानि 12 और 13 अगस्त की रात को हर घंटे 100 से ज्यादा तारे आसमान में टूटते दिखाई देंगें। सबसे मजे की बात ये है कि ये पुरे भारत में दिखाई देने वाले हैं। इस घटना को परसेड नाम देने के पिछे इसकी उत्पति को बताया जा रहा है। Read Also: इन बैंकों में खाता रखने वाले ध्यान दें, RBI ने लगाया इतने रूपये का जुर्माना बताया जाता है कि ज्यादातर उल्कावरिष्ट पृथ्वी के क्षुद्र ग्रहों की कक्षा के नजदीक आने से ऐसा होता है। लेकिन इस बार आज और कल जो टूटते तारों की बारिश देखने को मिलने वाली है, परंतु इस बार टूटते तारों की बारिश स्विफ्ट टटल नामक धूमकेतु का हिस्सा है। खुली आंखों से दिखाई देने पर इन्हे मेटीओर किंग भी कहा जाता है। जानकारों ने बताया कि रात के समय घर की छत यां फिर खुले मैदान से यह नजारा देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको बस एक काम करना है। Read Also: Haryana News: हरियाणा के इन शहरों में दौड़ती दिखेगी डबल ट्रैकर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी डबल सुविधा कुछ देर तक आपको आसमान की और अपना ध्यान केंद्रित करना है और फिर इसके बाद ये अद्भुत नजारा आपको आसानी से दिखाई देगा। यदि मौसम साफ रहा तो टूटते तारों की बारिश देखने को मिलने वाली है।