{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Breaking News: महिला सरपंच का अपनी कुर्सी के पिछे अशोक स्तंभ लगाना! और फिर उसके निचे सरपंच लिखना चर्चा में

 
Viral News: अशोक स्तंभ जो हमारा राष्ट्रीय चिन्ह है। अशोक स्तंभ का इस्तेमाल संवैधानिक पदों पर बैठे वयक्ति ही कर सकते हैं। लेकिन हालही में एक महिला सरपंच की कुर्सी के पिछे लगा अशोक स्तंभ और उसके निचे सरपंच लिखना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सरपंच ने अशोक के साथ कई वीडियो सेयर किए और बाद में कहा की हमें नियमों का पता नहीं था। Dainik Haryana News: Sarpanch Neeru Yadav Viral Video(ब्यूरो):लंबी अहीर की सरपंच नीरू यादव ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपनी कुर्सी के पिछे अशोक स्तंभ लगाकर और नीचे सरपंच लिखाकर वीडियो सेयर किया। इसके बाद लोगों इस पर सवाल भी उठाने लगे। कुछ ने कहा की ये राष्ट्र का अपमान है। इस पर कार्यवाई होनी चाहिए। जब नीरू यादव को इसका पता चला तो अपना जवाब देते हुए कहा कि हमने लगाया था, लेकिन जब नियमों का पता चला तो हमने हटा दिया। Read Also: Railway News : 23 मीटर की गहराई पर बनने जा रहा ये रेलवे स्टेशन, जानें किन जिलों को होगा फायदा?

केवल ये लोग ही कर सकते हैं अशोक स्तंभ का इस्तेमाल

अशोक स्तंभ जो हमारा राष्ट्रीय चिन्ह है उसका इस्तेमाल केवल संवैधानिक पदों पर नियुक्त वयक्ति ही कर सकते हैं। जैसे सरकारी संस्थाओं के अधिकार, न्यायपालिका, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री| यदि कोई आम नागरिक अशोक स्तंभ का इस्तेमाल करता है तो उसको लिए सजा हो सकती है। Read Also: 10-Year-Old Girl Married Her Boyfriend : 10 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रंड से की शादी, कारण जान लोग हुए हैरान आम आदमी अपनी मर्जी से राष्ट्रीय चिन्ह का प्रोयोग नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है। लंबी अहीर की सरपंच नीरू यादव ने अपनी कुर्सी के पिछे अशोक स्तंभ लगाकर वीडियो वायरल किया जिसको देखते हुए कलेक्टर डा.खुशाल का कहना है कि इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं।