{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Car Accident CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का कार हादसा, सीएम सुरक्षित

 
Rajasthan CM Car Accident : इस बार राजस्थान में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से जीत हुई और अपना नया सीएम भजनलाल शर्मा को चुन बीजेपी ने सभी को चौंका दिया। जब सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर से गोवर्धन जा रहे थे तो उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। सीएम सुरक्षित हैं और उनको दुसरी कार से रवाना कर दिया। Dainik Haryana News: CM Bhajan Lal Sharma Car Accident(नई दिल्ली): भजनलाल शर्मा राजस्थान में अपने नीजी निवास भरतपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वो अपने परिजनों से भी मिले। अपने परिजनों से मिलने के बाद वो जब शाम 7.30 मिनट पर भरतपुर से गोवर्धन की और गिरीराज महाराज के दर्शन के लिए निकले। वो भरतपुर से रवाना हुए और गोवर्धन पहुंचने से पहले उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया(Car Accident CM Bhajan Lal Sharma)। भजनलाल शर्मा की कार का पहिया सड़क के किनारे बनी नाली में फंस गया। जीस साइड सीएम बैठे थे कार उस साइड से झुक गई। Read Also: Haryana New Highway : हरियाणा को एक साथ मिलेंगे 3 हाइवे, इन जिलों को लोगों का सफर होगी सुहावना कार का पहिया नाली में फंसने से कार बंद पड़ गई, इसके बाद सीएम को सुरक्षित दुसरी कार में भेज दिया गया। ताजा मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई। सीएम बनने के बाद भजन लाल शर्मा अपने निजी निवास भरतपुर पहुंचे। जहां से जिले की सीमा शुरू होती है वहां से लेकर भरतपुर तक जन सैलाब भजनलाल शर्मा को देखने के लिए उमड़ा और हर तरफ से पुष्प वर्षा हो रही थी। भरतपुर में भजनलाल शर्मा का भवय स्वागत किया गया। Read Also: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक बढ़ती दिखेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट भजनलाल शर्मा ने ट्विटर X पर लिखा की आज गिरिराज महाराज के दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इससे मन को बहुत शांति मिली और में गिरिराज महाराज से प्रार्थना करता हूं कि वो राजस्थान की जनता की लंबी उम्र और सुख की कामना करे।