{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Change Rules : इस महीने कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है ये नुकसान

 
Dainik Haryana News : New Rules : जैसा की आप जानते हैं मार्च का महीना शुरू हो चुका है, और अगर आप टैक्स को फाइल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस महीने में फाइनेंशियल ईयर(Financil Year) खत्म हो जाता है और अगला शुरू हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही जरूरी हैं वरना आप अपने टैक्स का बचाव नहीं कर पांएगें। आइए खबर में जानते हैं वो जरूरी बातें।     बंद होने जा रही ये खास योजना : Read Also: Bank Time Changed : बैंकों के समय में होने जा रहा बदलाव, आप भी जानें   अगर आपने भी पीएम वय वंदना योजना(PM Vaya Vandna Yojana) में पैसा लगाया है तो आपको बता दें ये योजना 31 मार्च 2023 को सरकार द्वारा बंद कर दी गई है। इसके अलावा अगर आपने म्यूचुअल फंड(Mutul Fund) का नॉमिनेशन नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले करा लें वरना आपका अकाउंट फ्रीज हो सकती है।     आधार और पैन कार्ड को करा लें लिंंक :   Read Also: Chanakya Niti : कंगाली से पहले घर में दिखते हैं ये संकेत, जानें लें जरूर आधार और पैन कार्र्ड(Aadhar Or PAN Card) को सरकार ने एक जरूरी दस्तावेज बना दिया है इसके बिना हम किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसलिए आपको 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक करा लेना है।     अगर आप अपने टैक्स को बचाना चाहते हैं तो आप आज ही इस काम को कर लें वरना आप 31 मार्च के बाद किसी भी सरकारी स्कीम में पैसा नहीं लगा पाओगे और आपको नुकसान हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआइसी (LIC)की 5 लाख रूपये से ज्यादा की पॉलिसी पर अब टैक्स का फायदा नहीं मिलेगा। इस नियम को अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा।