{"vars":{"id": "112803:4780"}}

CM Flying Team : सीएम फ्लाइंग की टीम ने नारनौल नगर परिषद कार्यालय में की छापेमारी

 
CM Flying Team : सीएम फ्लाइंग टीम(CM Flying Team) ने नारनौल के नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी करी है जिसके दौरान बहुत सारी अनियमितताएं पाई गई हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। Dainik Haryana News :#Mahendragarh News (नई दिल्ली) : जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में सीएम फ्लाइंग(CM Flying Team) रेवाड़ी की टीम द्वारा बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 52 कर्मचारियों में से 22 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। वही इस दौरान नगर परिषद में अनेक अनियमितताएं पाई गई। जिसके लिए सीएम फ्लाइंग ने आगामी कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरसी गौड़ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे। READ ALSO :Gas Cylinder Price : 500 में मिल रहा गैस सिलेंडर! नगर परिषद में चल रही अनियमितताओं के चलते मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर संदीप, सब इंस्पेक्टर दयानंद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, सिपाही संजय पाल और खुफिया विभाग से अनिल कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सुबह 10 बजे तक 52 कर्मचारियों में से 22 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं और लोगों द्वारा लिए गए 197 नोड्यूज पेंडिग पाए गए हैं। READ MORE :Today Funny Jokes: हाथी-चींटी, दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले प्रॉपर्टी आईडी के 7 केस भी पेंडिंग पाए गए। इसके अलावा अतिक्रमण की 17 शिकायतें भी पेंडिंग पाई गई। वहीं लॉग बुक में भी अनेक अनियमितताएं मिली। सीएम फ्लाइंग(CM Flying Team) ने अपने उच्च अधिकारियों को इसके बारे में लिखकर बताया है। वहीं नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग(CM Flying Team) की छापेमारी से हड़कंप मच गया तथा जो कर्मचारी गैरहाजिर थे। वह छापेमारी की सूचना मिलने के बाद आने लगे।