{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Crime News: 12 वीं की छात्रा नें आत्महत्या कर, छोड़ा 2 पेज का सुसाइड नोट

 
Suicide note:12 वीं कक्षा की छात्रा नें जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 2 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर इंसाफ की गुहार लगाई है। छात्रा नें सुसाइड नोट मे ऐसी बातें लिखी जिसे पढ़ने वाले का भी कलेजा निकलकर बाहर आ गया। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के साथ   Dainik Haryana News:Uttar Pradesh News:दरअसल यह घटना उतर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है। जहां एक 12 वीं कक्षा की छात्रा नें जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके दम तोड़ दिया। छात्रा पिछे छोड़ गई 2 पेज का सुसाइड नोट।

क्या लिखा था सुसाइड नोट में

छात्रा ने इस 2 पेज के सुसाइड नोट मे लिखा था की वह यह सब छेड़ छाड़ से परेशान होकर कर रही है। सुसाइड नोट मे लिखा था की सर मैने और मेरे परिवार नें हर जगह इंसाफ की गुहार लगाई। लेकिन मेरी किसी नें नही सुनी। Read Also: youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों नें किया हाईवे जाम   जिसके बाद में ये कदम उठाने पर मजबूर हो गई। सर मेरे जीते जी तो उन्हें सजा नं मिल सकी लेकिन मेरे मरने के बाद तो सजा मिलनी चाहिए। मेरे माता पिता नें बड़ी मुश्किल से मुझे पढ़ाया, लेकिन मेरा सपना भी पुरा नहीं होने दिया।   मुझे जीते जी मरने पर मजबूर कर दिया। इन अमीरों का सामना करने की हिम्मत अब मुझमें नहीं रही। तो सर मेरे मरने के बाद तो मेरी पुकार सुनोगे नां।   Read Also: ICICI के ग्राहकों की हुई मौज, की ब्याज दरों में की इतनी बढ़ोतरी   इन अमीरों को ऐसी सजा देना की गरीब घर की लड़कियां जी सकें। तथा अपना सपना पुरा कर सके। इनहे ऐसी सजा देना की आगे से ऐसा काम न कर सकें।