{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Currency : कहां से आते हैं इंक और पेपर और देश में किस जगह छपती है करेंसी

 
Indian News : आज हम बात कर रहे हैं कि देश में किस जगह छपती है करेंसी और कहां से आते हैं इंक और पेपर अगर आप नहीं जानते तो लिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से कि देश में किस जगह पर छपती है करेंसी और कहां से आते हैं इंक और पेपर आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Where In The Country Is Currency Printed (नई दिल्ली) : क्या आप जानते हैं कि देश में किस जगह पर छपती है करेंसी और कहां से आते हैं इंक और पेपर अगर आप नहीं जानते तो लिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से यह तो आपको पता ही होगा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास छापने का काम होता है आईए जानते हैं कहां-कहां पर छापे जाते हैं करेंसी। आपको बता देगी पहले महाराष्ट्र के नासिक में प्रिंटिंग कारखाना है, यह 1926 को शुरू की गई थी जहां पर करेंसी छापे जाते है। Read Also : Gold Price : त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट, चेक करें आज के ताजा भाव दूसरे मध्य प्रदेश के  देवास में है यह प्रेस 1975 में शुरू हुई थी। प्रिंटिंग प्रेस पश्चिम बंगाल के सलबोनी में खुली है यह साल 2000 में शुरू हुई थी। आपको बता दें कि देवास और नासिक की प्रेंस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया देखते हैं। और सलबोनी और मसूर की प्रेंस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडयरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रा प्राइवेट लिमिटेड चलती है। Read Also : Free Ration Yojana : फ्री अनाज के साथ अब इस राज्य की सरकार देगी ये सुविधा भारतीय नोटों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर पेपर जर्मनी यूके और जापान से आयात किए जाते हैं।और वही उनकी स्याही हमारे देश में ही मशहूर में लगी यूनिट वर्णिका उपलब्ध कराती है।