DA Hike : कर्मचारियों की हुई मौज, महंगाई भत्ते में 8 हजार का इजाफा
Aug 24, 2023, 18:48 IST
7th Pay Commission : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए हम खुशी की खबर लेकर आए हैं। ताजा अपडेट के तहत महंगाई भत्ते में आठ हजार का इजाफा बताया जा रहा है। और महंगाई से भी राहत बताई गई है। आइए खबर में देखते हैं कितने रूपये का हुआ इजाफा। Dainik Haryana News,7th Pay Commission DA Hike(नई दिल्ली): सूत्रों से जानकारी दी जा रही है कि सिंतबर के महीने में एक करोड़ पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों( pensioners and central employees) की सैलरी में बंपर इजाफा होने जा रहा है। साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है यानी संशोधन किया जाता है। इस साल का पहला इजाफा जो 4 फीसदी था वो जनवरी के महीने में लागू हो चुका है और महंगाई भत्ता बढ़कर 38 से 42 प्रतिशत हो गया है। दूसरे इजाफे का कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं। पता चला है कि सितंबर में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है क्योंकि आमतौर पर इसी महीने में संशोधन किया जाता है। READ ALSO :Free Ration : फ्री राशन कार्डधारकों के लिए नया अपडेट जारी, जरूर चेक करें