Death Due To Wrong Injection: लड़की की मौत के बाद अस्पताल को जड़ा ताला
Sep 30, 2023, 16:32 IST
UP News: देश दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं जिनको देखने के बाद ऐसा लगता है कि इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नही, कीमत है तो बस पैसे की। एक ऐसी घटना उतर प्रदेश के एक अस्पताल से सामने आई है जिसे देखने के बाद इंसानियत शर्म से ही मर जाए। जहां एक अस्पताल में एक लड़की की मौत होन के बाद अस्पताल की स्टाफ ने लड़की के शव को बिना परिजनों को बताए बाहर बाइक पर रख दिया और लड़की वहीं पर लुढ़क गई। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसने अस्पताल की पोल खोल दी। Dainik Haryana News: Manipuri Radha Swami Hospital News(नई दिल्ली): घटना उतर प्रदेश के मैनपरी की है जहां एक माता पिता ने अपनी 17 साल की बेटी को तेज बुखार होने पर करहल रोड़ पर स्थित राधा स्वामी अस्पताल में भर्ती करवाया। बेटी को इलाज के लिए भर्ती भी कर लिया। हद तो तब हो गई जब लड़की की इलाज में लापरवाही की वजह से मौत हो गई और अस्पताल ने बिना लड़की के परिजनों को सुचना दिए शव को बाहर बाईक पर रखवा दिया। किसी ने उनको देख लिया और वीडिया बना ली। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2 लोग लड़की के शव को बाइक पर रख रहे हैं और कोई पिछे से कह रहा है लड़की के शव को बाहर रखते हो रूको वीडियो बनाता हूं। इसके बाद एक महिला लली लली करती रोते हुए बाहर आती है और एक महिला और पुरूष लड़की के शव का बाइक से उतार रहे थे। Read Also: Indian Railway : कुछ महत्वपूर्ण बातें भारतीय रेलवे के बारे में वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लड़की की मौत की जिमेदार अस्पताल में इलाज मे लापरवाही तथा गलत इंजेक्शन लगाने(Death Due To Wrong Injection) को बताया जा रहा है। इसके बाद से एक्शन भी देखने को मिला। शव को देखते ही आस पास हड़कंप मच गया और एक्शन भी लिया गया। इसके बाद अस्पताल में जितने भी मरिज थे नोटिस जारी करते हुए किसी दुसरे अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अस्पताल को तुरंत सील कर दिया गया तथा एक सप्ताह के अंदर इस मामले की रिपोर्ट सोंपने के लिए कहा गया है। Read Also: Success Tips : अमीर बनने के लिए अमेरिका के इस शख्स के टिप्स को करें फॉलो अस्पताल का पंजीकरण भी रद्द कर दिया गया है। जैसे ही शव का बाइक पर रखने का वीडियो वायरल हुआ, सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए वहां की चिक्तिसक विभाग को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सोंपने को कहा और अस्पताल पर ताला जड़ दिया।