{"vars":{"id": "112803:4780"}}

DeekFake Video: DeepFake पर सरकार ने अपनाया सख्त रवैया जेल जाने के साथ भारी जुर्माना

 
Deepfake video of Rashmika Mandhana: आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मसहूर एक्टर रश्मिका मंधाना(DeekFake Video) का DeepFake वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से किसी और का वीडियो पर किसी और का चेहरा लगा दिया जाता है। ऐसा ही हुआ रश्मिका मंधाना के साथ। किसी और का वीडियो और चेहरा रश्मिका का लगाया गया है। DeepFake में टेक्नालॉजी और साफ्टवेयर्स की मदद से वीडियो बनाया जाता है। किसी और के वीडियो पर किसी का भी चेहरा लगा दिया जाता है। Read Also: Leo Box Office Collection Day 21: लियो 21 वें दिन भी कर रही करोडों में कमाई

सरकार का DeepFake पर सख्त रवैया(Deepfake video of Rashmika Mandhana)

सरकार ने साऊथ की मसहूर एक्टर रश्मिका मंधाना के डिपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने इस पर कड़ी कार्रवाई की है। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो 3 साल की जेल होगी और एक लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार की और से इस डिपफेक को खतरनाक बताया है और इसे अपराध में गिना है।

सोशल मीडिया कंपनियों को देना होगा जवाब

सरकार की और से सोशल मीडिया कंपनियों को भी सख्त हिदायत दी है की उनहे ऐसी वीडियो पर रोक लगाना होगा। अगर किसी भी कंटेंट को लेकर सिकायत दर्ज की जाती है तो 24 घंटे के बाद उचित कार्रवाई करते हुए उस कंटेंट को हटाना होगा। Read Also: Jokes: फनी जोक्स के साथ हर खबर का आनंद लें सबसे पहले सबसे तेज

DeepFake का शिकार हुई रश्मिका मंधाना

रश्मिका मंधाना डिपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। वीडियो किसी और का और चेहरा रश्मिका मंधाना का, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर मसहूर अभिनेता बीग बी अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिकिर्या देते हुए सरकार को डिपफेक पर सख्त रवैया अपनाने की बात कही है। सरकार ने इसके लिए सख्त रवैया अपनाया भी है।