Delhi 25 Crore Robbery : लोकेश ने अकेले ही दिया 25 करोड़ की चोरी को अंजाम, ऐसे बनाया प्लान
Oct 1, 2023, 20:00 IST
Lokesh Srivas: दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी जो रविवार को हुई। मंगलवार को इस चोरी का पता चला और पुलिस ने लोकेश श्रीवास नाम के शातिर चोर ने चोरी को अंजाम दिया। लोकेश को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा। Dainik Haryana News: Delhi 25 Crore Robbery(चंडीगढ़): लोकेश श्रीवास कोई मामूली चोर नहीं है। लोकेश की नजर सोने पर ही रहती थी। सोने पर ही लोकेश अपना हाथ आजमाता था। इससे पहले भी लोकेश छत्तीसगढ़ में एक जवैलरी शाप में 5 करोड़ की चोरी को अंजाम दे चुका है। इसके बाद लोकेश ने अपने जीवन की सबसे बड़ी चोरी की दिल्ली के उमराव जवैलरी शाप में 25 करोड़ की।