{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi Latest Update : दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 दिन क्यों सप्लाई नहीं होगा पानी, हरियाणा बताया जा रहा वजह

 
Delhi News : आपको बताते चलें कि नहर में खराबी होने की वजह से और पाइप के टूट जाने की वजह से 30 लाख लोगों को पानी ना मिलने के कारण समस्या का सामना करना पड़ेगा।समस्या काफी बड़ी है साथ में गर्मी में बिना पानी के लोग नहीं रह सकते हैं। हरियाणा सरकार लोगों की परेशानी को देखते हुए तेजी से काम कर रही है लेकिन ज्यादा दिक्कत होने की वजह से कई दिनों का समय लग जाएगा। Dainik Haryana News :#Delhi News (चंडीगढ) : अगर आप भी दिल्ली के वासी हैं तो आपके लिए हम एक बेहद खास खबर लेकर आए हैं। सुचना मिल रही है कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी नहीं जाने वाला है। इसका कारण हरियाणा बताया जा रहा है क्योंकि हरियाणा से पानी लाने वाली नहर क्षतिग्रस्ह हो गई है जिसको कुछ दिनों में ठीक किया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड की और से सुचना जारी की गई है कि हरियाणा में ट्रीटमेंट प्लांट में पानी ले जाने वाला पाइप टूट गया है जिसके कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी नहीं जाएगा। दिल्ली में जाने वाली ये नहर दिल्ली के बहुत सारे इलाकों को पानी देने का काम करती है। READ ALSO : Aadhar Pan Link New Update: पैन आधार लिंक से जुड़ी बड़ी अपडेट आपको बताते चलें कि नहर में खराबी होने की वजह से और पाइप के टूट जाने की वजह से 30 लाख लोगों को पानी ना मिलने के कारण समस्या का सामना करना पड़ेगा।समस्या काफी बड़ी है साथ में गर्मी में बिना पानी के लोग नहीं रह सकते हैं। हरियाणा सरकार लोगों की परेशानी को देखते हुए तेजी से काम कर रही है लेकिन ज्यादा दिक्कत होने की वजह से कई दिनों का समय लग जाएगा।

जानें दिल्ली के किन इलाकों में नहीं आएगा पानी :

READ MORE : Today Haryana Weather : आज रात हरियाणा में बारिश का भारी अलर्ट, बीपरजॉय का दिखेगा असर नहर में खराबी होने की वजह से जिन इलाकों को परेशानी होने वाली है वो चंद्रावल, ओलखा, हैदरपुर, बवाना, द्वारका, नांगलोई, नई दिल्ली, राष्टÑपति भवन( Rashtrapati Bhavan), उच्च न्यायालय( high Court), सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court), दक्षित, पश्चिमी दिल्ली( West Delhi), इसके अलावा कुछ और भी जगह हैं जहां पर पानी नहीं जाएगा और लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। जल विभाग ने हरियाणा के दूसरे विभाग से मदद मांगी है और जल विभाग के अधिकारी खुद आकर काम की जांच कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा है कि वो हर दिन 1 हजार मिलियन गैलन पानी बनाने में सक्षम हैं।