{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi Live Update : दिल्ली में रहने वालों का जीवन,क्यों होगा 12 साल कम

 
Delhi News : बड़ी खबर ये आ रही है कि दिल्ली में बढते प्रदूषण को देख कर यह कहा गया जा सकता है कि अगर इसको कम नहीं गया। तो दिल्ली वालों कि आयु 11.9 साल कम हो जाएगी। Dainik Haryana News,Today Delhi News In Hindi(नई दिल्ली): सूत्रों के अनुसार बताया गया है। कि अब के समय में दिल्ली में सब से ज्यादा प्रदूषण है। और अगर प्रदूषण ऐसे ही रहा तो दिल्ली में रहने वालों की आयु का स्तर कम हो जाएगा। वहा के लोगों की आयु 11.9 कम हो जाएगा। यह बात अब सामने आई जब जी -20 के सम्मेलन के लिए चमचमाती दिल्ली के लिए केंद्र सरकार और राज्य के बीच के्रडिट को लेकर बहस चल रही है। अब यह बात है कि इतने प्रदूषण की कौन जिम्मेंदारी लेगा। READ ALSO :1800 Year Old Surprising Thing : स्कूल के बच्चों को मिली 1800 साल पुरानी हैरान कर देने वाली चीज ,देखे तस्वीर एक शौध से यह पता चला है कि भारत में 130 करोड़ लोग ऐसी जगह पर रहते है कि जहां पर प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य सगंठन के मानक से भी ज्यादा है। यह बताया गया है कि देश 67.4 प्रतिशत के लोगा ऐसी जगह पर रहते है जहां पर देश के अपने मानक से भी ज्यादा 40गराम\एम3 प्रदूषण है। एक शौध में कहा गया है कि दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषण का शहर कहा गया है। यहां पर रहने वाले 1.8 करोड़ लोगों की आयु 11.9 कम हो सकती है। इसमें अगर वायु की मात्रा की गुणवत्ता ऐसी ही रही। तो इसमें बताया गया है कि जो सबसे कम प्रदूषण वाला क्षेत्र पंजाब के पठानकोट में भी मानक से भी सात गुना अधिक है और यह 3.1 आयु कम कर सकता है। READ MORE :Haryana News: हरियाणा सरकार ITI वालों को बिना परीक्षा देगी नौकरी, जाने विस्तार से इसलिए प्रदूषण कम करना होगा जिससे लोगो कि जान को बचाया जा सके। अगर प्रदूषण कम होगा तो अच्छा पर्यावरण होगा। वहा के लोग भी स्वस्थ होगे इस लिए यह कहा जा सकता है कि हम सब का कर्तव्य है कि हमारे पर्यावरण को साफ रखें।