{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi News : इस दीपावली दिल्ली में घर खरीदना होगा आसान, जानें सरकार की नई स्कीम

 
Delhi News in Hindi : राजधानी में घर खरीदने का सपना सभी का होता है लेकिन वहां पर घर काफी महंगे मिलते हैं। लेकिन इस दीपावली आपको दिल्ली में घर खरीदने का मौका सस्ते में मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन सी होगी नई स्कीम। Dainik Haryana News,DDA Premium Houses(चंडीगढ़): इस दीपावली से पहले ही दिल्ली विकास प्राधिकरण की और से आवासीय योजना को लाने की प्लानिंग की जा रही है जिसमें 3 हजार प्रीमियम संपत्तियों का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ज्यादा प्रोपटी प्रीमियम होंगी जैसे, सेक्टर 19बी में निर्माणाधीन पेंट हाउस और सुपर एचआईजी यूनिट भी इसमें शामिल की जाएंगी। इस बार लोग नायक पुरम में भी फ्लैट की स्कीम लाई जा सकती है। एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट सेक्टर 14 द्वारका में भी निर्माणाधीन है। READ ALSO :Health Tips : इस विटामिन की कमी से हो सकती है शरीर मे ये यह बीमारियां

डीडीए के 40 हजर फ्लैट हैं बिना बिके :

डीडीए ने फ्लैट की बिक्री में सुधार करने के लिए एक रियल एस्टेट सलाहकार की सेवाएं ली हैं। आपको बताते चलें, डीडीए में 40 हजार के करीब फ्लैट ऐसे हैं जो अभी तक बिके नहीं हैं। डीडीए(DDA) आवेदन प्रक्रिया के लिए 3 से 4 महीने का समय लेती है। डीडीए(DDA) फ्लैट की बिक्री को बढ़ाने के लिए पहले तरीके अपना चुकी है। बदलाव के तहत ऐसे प्रतिबंध को हटाया जाना भी शामिल किया गया है। READ MORE :Ayushman Card : सरकार का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड पहले दिल्ली 67 वर्ग मीटर से ज्यादा के डीडीए प्लॉट के मालिकों को नई योजना में हिस्सा लेने पर रोक लगाता था। डीडीए फ्लैट की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए और संपत्ति की कीमतों को विशलेषण करने के लिए भी प्लान तैयार कर रहा है। जो भी 3 हजार प्रीमियम संपत्तियों का चयन किया जना है उनमें वसंत कुंज, द्वारका, लोक नायक पुरम, एचआईजी आदि को शामिल किया जाएगा।