Delhi News: दिल्ली में इस उम्र की लड़कियां पीती हैं सबसे ज्यादा शराब
Sep 15, 2023, 15:40 IST
Wine Beer Drink in Delhi: देश में आंकड़ों से पता चला है कि 18 से 49 साल के युवा सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं । आज हम आपको दिल्ली में महिलाओं के आंकड़े बताने जा रहें हैं। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News, Delhi latest update: आज का युवा शराब को शौंक से पीता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आदत लगने के बाद पीते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली में हर रोज महिलाएं कितनी शराब पीती हैं। आंकड़ों का कहना है कि 18से 30 साल की महिलाएं 43.7 % शराब का सेवन करती है जो आदतन होती है। सर्वे से पता चला है कि पुरुषों के मुकाबले महिला ज्यादा शराब पी रही हैं। इसका कारण सामने आया है कि सामाजिक दबाव और तनाव की वजह से महिलाएं ज्यादा शराब पी रही हैं । समाज से अलग शैली बनाने के लिए भी कुछ महिला और लड़किया शराब की सेवन कर रही हैं। Read Also: India vs Bangladesh Live: आज खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, टीम इंडिया में कई बदलाव कम्युनिटी ड्रेंकन ड्रा इव के तहत सरकार ने 5 हजार महिलाओं के बीच सर्वे करवाया है। वैसे भी भारत में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति सबसे ज्यादा हैं और अब महिला भी इसकी और ज्यादा रूख करती नजर आ रही हैं। 43.7 फीसदी महिला ऐसी हैं जो शौंक से शराब का सेवन करती हैं और 41.7 फीसदी महिलाएं ऐसी है जो किसी भी तनाव की वजह से शराब का सेवन कर रही हैं जो गलत हैं। 60 साल से ज्यादा आयु की महिलाएं 53 फीसदी शराब का सेवन कर रही हैं। 45 से 60 साल की महिला करीब 39 फीसदी शराब का सेवन कर रही हैं। WHO के आंकड़ों से पता चला है कि साल 2005 में एक वयस्क 2.4 लीटर शराब का सेवन एक साल में करता था जो 2016 में आंकड़े बढकर 5.7 लीटर हो गए थे। 2010 से 2016 के बीच में ये आंकड़ा बढ़कर 38 फीसदी ज्यादा हो गया था। Read Also: Rule Changed : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, जान ले आमजन महिलाएं लिमिट से बाहर शराब का सेवन कर रही हैं, आंकड़ों का माने तो आने वाले पंच सालों में ये शराब का आंकड़ा 25 फीसदी ज्यादा होने वाला है। शराब का सेवन फिल्मों और टीवी में देखकर ज्यादा बढ रहा हैं माना जा रहा है कि शराब का सेवन महिलाओं की टेंशन को दूर करता है। दिल्ली में 40 फीसदी शराब पी रही महिलाएं : दिल्ली में 15 लाख महिलाएं ऐसी हैं जो शराब का सेवन करती हैं। जिसमें से 20 प्रतिशत महिला व 40 प्रतिशत पुरूषों का आंकड़ा है।