{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi News: दिल्ली में धारा 144 जैसा माहौल, 3 दिन रहेगी बंद

 
Delhi will be closed for 3 days: दिल्ली को 3 दिन के लिए बंद किया जाएगा। इन 3 दिनों में दिल्ली की सड़कों पर लाकडाऊन जैसा महौल बना रहेगा। सरकारी दफ्तरों से लेकर दुकानें तक बंद रहने वाली हैं। किसी भी वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी। Dainik Haryana News: G20 Meeting In New Delhi(नई दिल्ली): आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 से 10 सितम्बर तक दिल्ली बंद रहने वाली है, अगर आप इन दिनों दिल्ली में किसी काम से जाने वाले हैं तो आपका कोई भी काम नहीं बनने वाला, इन दिनों दिल्ली में सरकारी दफ्तर बंद दिखाई देने वाले हैं। मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट से भी 8 से 10 सितम्बर को समय से अपने घरों तक पहुंचने की हिदायत,दी गई है। तीनों ही दिन आपको हर रोज कुछ घंटों के लिए मेट्रो स्टेशन भी बंद देखने को मिल सकते हैं। Read Also: अगले महीने से Facebook बंद करने जा रहा ये ऐप, क्या करें यूजर्स ऐसा इसलिए देखने को मिलने वाला है, कयोंकि 8 से 10 अगस्त तक नई दिल्ली प्रगति मैदान में G 20 की बैठक होने वाली हे। ऐसे में सुराक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी बाहरी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। बसों के लिए भी रूट डायवरट किया जाएगा। माल वाहन को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बलों की मांग दिल्ली पुलिस की और से की गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई के किन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जाएगा। खास कर नई दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहने वाली है। Read Also: Astronaut’s Leftovers on the Moon: आज भी चांद पर मौजूद एस्ट्रॉनॉट की छोड़ी ये चीजें! जिसमें ब्रश से लेकर बैग तक शामिल G20 की बैठक कोई आम बैठक तो है नहीं, इसलिए सभी सुरक्षा बल एलर्ट पर रहने वाले हैं 8 से 10 सितम्बर तक यदि आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो मत छाएं। दिल्ली को 3 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।