{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi News : दिल्ली में सस्ते में मकान लेने का मौका दे रही सरकार, देखें कितने होंगे रेट

 
Delhi Property : अगर आप भी दिल्ली में मकान या दुकान खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली में सस्ते में मकान आपको दिए जा रहे हैं जिसके लिए निलामी जल्द ही शुरू हो जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कब तक मिलेगी जमीन। Dainik Haryana News,Delhi Property Price(ब्यूरो): दिल्ली विकास प्राधिकरण मेगा ई नीलामी का आयोजन करने जा रहा है। अगर आप भी राजधानी में मकान लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दिल्ली में बड़ी संख्या में प्राइम लोकेशंस पर कमर्शियल, रेजिडेंशियल, इंस्टीट्यूशनल, इंडस्ट्रियल, ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स, दुकानों, सीएनजी साइट्स और कई दूसरे एसेट्स की नीलामी की जा रही है।जरिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की डेडलाइन 6 नंबर तक है इस नीलामी के तहत 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट, 12 इंडस्ट्रियल प्लॉट, 28 कमर्शियल प्लॉट, 46 रेजिडेंशियल प्लॉट और 145 दुकाने बेची जा रही हैं। READ ALSO : Business Ideas : 1.4 करोड़ रूपये इकट्ठा कर सकते है 5 हजार के इस निवेश में आपको बताते चलें मेगा ई नीलामी की यह 18वें चरण की है। इसके तहत समारोह स्थलों, कियॉस्क, मोबाइल टावर साइट्स, सीएनजी साइट्स और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के लिए 7 नवंबर को बोली लगाई जाएगी। इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल और छोटे आकार के रेजिडेंशियल प्लॉट्स के लिए बोली लगाने की तारीख आठ नवंबर है। कमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स, जनक प्लेस दुकानों और दुकानों के लिए बोली लगाने की तारीख नौ नवंबर है। इसके लिए विस्तृत जानकारी डीडीए की ई-नीलामी वेबसाइटhttp://ddaeaution.ewizard.in या www.dda.gov.in से ली जा सकती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन डीडीए की वेबसाइट पर किया जा सकता है। डीडीए की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक बोलीदाताओं के पास डिजिटल हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। बोली कर्ताओं की मदद के लिए डीडीए अपने मुख्यालय पर हेल्प डेस्क को भी खोलेगा। READ MORE :iphone 12,13 और 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इसी महीने की इतनी तारीख तक चलेगी सेल