Expressway : 'दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे' का मादी जी आज करेंगे उद्घाटन
Feb 12, 2023, 09:26 IST
Dainik Haryana News : Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway : दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के प्रधानमंत्री आज शुभारंभ करने जा रहे हैं। ये एक्सप्रेस वे अलीपुर गांव से लेकर दौसा तक का होगा और 2 घंटे में ही दूरी हो तय करेगा। आज मोदी जी दौसा गांव में पहुंच कर इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं और मंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हैलीपेड इनके पास ही बनाए गए हैं। मोदी जी आज सीधे ही गांव में पहुंचेेंगे। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री, राजस्थान के मंत्री, राज्यपाल और परिवहन मंत्री को आमंत्रित किया गया हे और वो सब यहां इस समारोह में शामिल होंगे। Read Also: Air India : एअर इंडिया खरीदेगा 500 विमान, ऑर्डर हुआ फाइनल मनोहर लाल भी होंगे शािमल : केंद्रीय मंत्री(Centerl Minister) पूरे रूट का अवलोर करते हुए दौसा गांव में पहुंचेंगे। यह समारोह सुबह 11 बजे का रखा गया है और इसमें नितिन गडकरी और मनोहर लाल जी भी शािमल होने के लिए आंएगे। यहां पर कंट्रोल रूम का केंद्रीय मंत्री शुभारंभ करगें। जानकारी से पता चल रहा है कि पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि आने जाने वाले वाहनों को कोइ भी परेशानी ना हो और ज्यादा वाहनों को दबाव ना बढ़े। Read Also: Business Tips : आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी 50 हजार की कमाई 2 घंटे में होगी दूरी तय : राजधानी से लेकर मुंबई तक 1380 किलोमीटर के एक्सपे्रस वे का निर्माण सरकार की और से किया गया है और इस एक शहर में अलग भागों में बांंटा गया है। ऐसे में अलीपुर से दौस तक 220 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बनाया गया है जिसका शुभारंभ मोदी जी आज करने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आपका वाहन जिस दूरी को 5 घंटे में तय करता था अब यह दूरी सिर्फ 2 घंटों में ही तय करेगा।