{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Delhi Weather : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन जगहों को किया गया बंद

 
Today Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कंट्रोल नहीं हो रहा है। दिल्ली सरकार ने ग्रैप 4 के नियमों को लागू कर दिया है जिसके बाद बहुत सी जगह ऐसी हैं जिन्हें बंद किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News, Today Delhi AIQ (नई दिल्ली): दिल्ली की हवा में जहर बढ़ता जा रहा है और लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। बहुत सी जगह ऐसी हैं जहां पर एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है और 400 से पार तो हर जगह है। हवा में जहर को कम करने के लिए सरकार ने ग्रैप 4 के नियमों को लागू किया है जिससे सभी सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकि सभी ट्रकों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। 10वीं क्क्षा तक के बच्चों को घर से ही क्लास दी जा रही हैं और हवा में जहर ज्यादा होने से लोगों में बीमारियां काफी ज्यादा मात्रा में हो रही हैं। हाल ही में लॉन्च होने वाली परियोजनाओं को रोक दिया गया है। READ ALSO :New Cyber Case: एक और नए तरीके से ठग लिए 8 लाख रूपये

GRAP के होते हैं 4 चरण :

सबसे पहले चरण में एआईक्यू 201 से 300 के बीच में होना चाहिए, दूसरा चरण एआईक्यू 301 से 400 होना चाहिए। तीसरे चरण में एआईक्यू 401 से 450 के बीच में होना चाहिए, तब गंभीर स्थिति लागू होती है। चौथे चरण में एआईक्यू 450 से 500 तक होता है तब जाकर काफी ज्यादा गंभीर स्थिति होती है।

इन चीजों पर रोक :

ग्रैप 3 के तहत पहले ही बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल की कारों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। खुदाई, स्ट्रक्चरल, बोरिंग, वेल्डिंग वर्क्स, प्रोजेक्ट साइट से बाहर निर्माण, लोडिंग अनलोडिंग टाइल्स, वाइट वॉश, पॉलिशिंग, वॉटर पू्रफिंग वर्क, आदि सभी चीजों पर सरकार की और से पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। किसी भी तरह की माइनिंग आदि को भी बंद किया जा चुका है ताकि कुछ प्रदूषण को कम किया जा सके। READ MORE :Best Fielder Award Team Indai: भारत के हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए BCCI ने चुना शानदार तरीका

कैसा रहा दिल्ली का मौसम?

राजधानी के मौसम की बात की जाए तो सुबह के समय 15 डिग्री तापमान रहा है और हवा में एआईक्यू की गुणवत्ता काफी ज्यादा गंभीर थी। इस दौरान सापेक्षित आद्रता 96 फीसदी रही है और शहर का प्रदूषण स्तर हवा की प्रतिकूल स्थिति के कारण एक बार फिर से गंभीर स्थिति में है। शनिवार शाम को एआईक्यू 417 दर्ज किया गया जो सुबह के समय 460 हो चुका था। ऐसे में दिल्ली वालों के लिए काफी गंभीर समस्या है।