{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dog Bite: गली के कुत्तों का ममला पहुंचा कोर्ट, कुत्तों का कुछ करने की लगाई गुहार

 
Street Dogs: भारत में गली के कुत्तों के बढ़ते आतंक से मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। एक वकील कुत्तों का शिकार होकर सीधा कोर्ट पहुंच गए।चंडीगढ़ देश में गली के कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान नजर आए हैं। Dainik Haryana News: Dog Bite Case in Court(ब्यूरो): मामला तब सुर्खियों में आ गया जब एक वकील हाथ पर पट्टी बांधकर कोर्ट में जज के सामने पहुंच गए और जब जज साहब ने इसकी वजह पुछी तो वकील ने इसका कार्ण गली के कुत्तों को बताया। वकील ने बताया की जब वो घर से निकले तो उनको गली के 5 कुत्तों नें घेर लिया और काट लिया।

कुछ दिन पहले गई बच्चे की जान

जज के सामने मामले को रखते हुए बताया गया की कुछ दिन पहले गली के एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया शुरूआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया लेकिन बाद में बच्चा रेबिज का शिकार हो गया। मामला इतना बिगड़ गया की बच्चे की जान चली गई। कोर्ट मे कहा गया मामले को गंभीरता से लेने के लिए कोर्ट में वकील ने जज महोदय के सामने आवरा कुत्तों के मामले को गंभीरता से लेने का कहा। जज ने भी इस पर अपनी संवेदना दिखाते हुए कहा की वो इस पर विचार करेंगें। Read Also: Health Tips: किन लोगों को नहीं खानी चाहिए करेले की सब्जी