{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dutch Princess : दो राजकुमारियों की तस्वीर देख लोग हुए दीवाने, कौन से देश की हैं ये राजकुमारी

 
princess amalia : हाल ही की बात की जाए तो वह नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी( university of the netherlands) में पढ़ाई कर रही है। राजकुमारी अमालिया( princess amalia) एक साधा जीवन चाहती थी इसलिए उन्होनें 19 साल के बाद मिलने वाला 1.9 मिलियन का भत्ते से मना कर दिया था। राजकुमारी एरियन( arian) की आयु अभी 16 साल की ही है। Dainik Haryana News :#Dutch Princess(नई दिल्ली):दोस्तों खूबसूरती तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन आज हम आपको दो ऐसी राजकुमारियों की तस्वीर को दिखाने जा रहे हैं जिसे देख पूरी दुनिया दीवानी हो गई और आप भी दीवाने हो जाओगे। कल के ही दिन नीदरलैंड में किंग विलियम एलेक्जेंडर( king william alexander) का जन्मदिन मनाया गया है। विलियम एलेक्जेंडर आॅरेंज( William Alexander Orange) के वशंज हैं जिन्होेंने साल 2013 में गद्दी हो संभाला था। इस अवसर पर उनकी बेटी और पत्नी मैक्सिमस ( Maximus)और उनकी दो राजकुमारी एरियन( arian) और कैथरीना भी थी। नीदरलैंड में होने वाले रॉटरडैम में किंग्स डे के जश्न में दोनों की राजकुमारियों को देखकर पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गई है। दोनों ही राजकुमारियों की सादगी इतनी है कि लोग उनको देखकर उनसे नजर हटाने को भी तैयार नहीं हैं। उनकी दोनों बेटियां जब लोगों के बीच में पहुंची तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया और लोग उनको देखते ही रह गए। राजकुमारी अमालिया( princess amalia) 19 साल की है और एरियन( arian) 16 साल की है। अगली राजकुमारी की बात की जाए तो वह अमालिया होगी। जो नीदरलैंड के सिहांसन पर शासन करेगी। उसके पिता के बाद वह अपने काम को संभालेगी। हाल ही की बात की जाए तो वह नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी( university of the netherlands) में पढ़ाई कर रही है। राजकुमारी अमालिया( princess amalia) एक साधा जीवन चाहती थी इसलिए उन्होनें 19 साल के बाद मिलने वाला 1.9 मिलियन का भत्ते से मना कर दिया था। राजकुमारी एरियन( arian) की आयु अभी 16 साल की ही है। हाल ही में उन्होनें अपना 16वां जन्मदिवस मनाया है।