{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Earthquake : ओडिशा में भूकंप ने दिए झटके, चेक करें अपडेट

 
Dainik Haryana News : Earthquake In Odisha  : जैसा की आप जानते हैं हाल की के बीते दिनों में तुर्किये में भूकंप ने मौत का तांडव किया था और वहां पर लाखों लोग बेघर हो चुके हैं 50 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।     ऐसे में भारत में भी उसके बाद कई बार भुकंप के झटके देखने को मिल चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज ओडिशा के कोरापुट जिले में सुबह 5 बजे भूकंप के झटके देखे गए हैं जिससे लोगों को डर महसूस हो रहा है।   ये भी पढ़ें:RED Alert On Holi : होली पर वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी! अलर्ट जारी   विभाग (Department Says)का कहना है कि इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है। अक्षाश 18.83 और देशांतर 83.21 है। जानकारी मिल रही है कि अभी तक किसी जान और माल की हानि नहीं बताई जा रही है।   ये भी जानें : Scheme : ये सरकारी योजना दे रही 2 लाख का लाभ, आज ही करें अप्लाई   सुबह नारायणपटना, लक्ष्मीपुर और बंधुगांव के आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके लगे हैं और लोगों को कहना है कि वो गरजने की आवाज सुन और झटके लगने के कारण अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप ने लोगों को पूरी तरह डरा दिया है हालांकि, अब माहोल शांत बताया जा रहा है।