{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Earthquake : तुर्किये के बाद अब चीन में भूकंप ने दहलाया लोगों का दिल

 
Dainik Haryana News : Earthquake In China : कुछ ही दिन पहले तुर्किये में भूकंप की वजह से सब कुछ तबाह हो चुका है, करीब 45 हजार से भी ज्यादा लोग वहां पर मर चुके हैं और 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।       2.5 लोग वहां के बीमार हो चुके हैं। इसी के चलते अब चीन में भी भूकंन के झटके देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले तजाकिस्तान में सुबह साढे 5 बजे के आसपास 6.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं।   Read Also:Chanakya Niti: व्यक्ति को जीते जी मार देती हैं, ये बातें!   वहीं चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र( China Earthquake Network Center) ने बताया है कि तजाकिस्तान का बोर्डर 82 किलो मीटर की दूरी पर था उसके बावजूद भी वहां पर भूकंप के जोरदार झटके देखने को मिले हैं।   Read Also: IPL 2023: IPL 2023 से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी!   वहां के पश्चिमी हिस्से काशगर और आर्टक्स में लगने वाले भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। चीन में भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई जा रही है हालांकि, बताया जा रहा है कि किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है।