{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electricity Bill Fraud: बिजली बिल भरते समय रखें इस बात का ध्यान, वरना हो सकता है खाता खाली

 
Cyber Crime: आज कल डिजिटल(Digital India)  का जमाना है। भारत में UPI पेमेंट का चलना चला हुआ है। जितना ये इस्तेमाल करने में आसान है, उतने ही ज्यादा इस पर ठगे जाने की भी संभावना है। साईबर ठग एसी ताक में रहते हैं कि कब आप छोटी से एक गलती करें और खाता साफ करने का मौका उनाको मिले। जिन तरीकों का लोगों को पता चल जाता है साइबर ठग उनको बदल देते हैं और एक नया तरीका लेकर आते हैं। इसमें लोगों का जल्दी से फंसाया जा सकता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। Dainik Haryana News: Fake Electricity Bill  MSG: साइबर ठग बिजली बिल का नया तरीका लेकर आए और इसी तरीके से 7 लोगों को अब तक दपना शिकार बना चुके हैं। उतर प्रदेश के एक स्कूल के मुख्यिा के पास फोन आया और एक मैसेज भी भेजा गया कि आपका बिजली बिल बकाया है। अगर बिल (Electricity Bill)नहीं भरा तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। टोल फ्री नंबर के रूप में अपना प्रस्रल नंबर दे दिया। बिजली के बिल का बकाया ना भरने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी गई। Read Also: Farming Tips : नींबू के पौधे में डाले रसोई की यह चीज, बहुत मात्रा में लगेंगे नींबू टोल फ्री नंबर पर भी अपना ही नंबर दिया। जब स्कू ल के मुख्यिा ने इस टोल फ्री नंबर पर काल की तो उनको एक एप डाउनलोड़ करने के लिए कहा गया और जैसे ही इस एम को टीचर ने डाउनलोड़ किया उनका खाता खाली हो गया। अब तक इस प्रकार के 7 मामले सामने आ चुके हैं। इनसे बचने का एक ही तरीका है और वो है सावधानी किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें, किसी अंजान आदमी से अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें। अगर आपके पास किसी भी अंजान आदमी का फोन आए तो घबराना नहीं है। Read Also: Jawan Box office Collection Day 16: जवान ने 16 दिन में किए 1000 करोड़ पार, 16 वें दिन फिर से तोडे कमाई के सारे रिकार्ड अगर कोई किसी प्रकार की धमकी दे तो नजदीकी पुलिस थाने में से संपर्क करें। किसी को भी डर कर कोई गलती नहीं करनी है। आपकी सावधानी ही आपके मेहनत के पैसे को बचा सकती है।