{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electricity bill: बिजली बिल को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम

 
Electricity bill New Update: देश मे बहुत से लोग हर महीने बिजली के बिल का भुगतान करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है। अगर आपको महंगे बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है तो सरकार आपके लिए राहत की खबर लेकर आई है। Dainik Haryana News: #Tod Rules(ब्यूरो): सरकार बिजली की दरों को तय करने के लिए TOD का नियम लागु करने वाली है। इसके लागु होते ही जो उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान करते हैं उनके बिजलो बिल में 20% तक की कमी आएगी। सरकार दवारा TOD नियम लागू करने से दिन के समय बिजली दरें अलग होगी। जिसकी वजह से उपभोक्ता निश्चित घंटों में ज्यादा बिजली खपत वाले काम करके बिजली बचा सकेंगे। जिनके पास 10 किलोवाट तक का लोड है, उनके लिए यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागु हो जाएगा। Read Also: iphne 15 की लॉन्चिंग से पहले iphne 14 की कीमतों में तगड़ी गिरावट! तथा अन्य सभी के लिए यह नियम 2025 तक लागु हो जाएगा। हर दिन बिजली की दरें समय के हिसाब से अलग-अलग होगी। जिसकी वजह से 10 से 20% तक की कमी बिजली बिलों में देखने को मिलेगी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह नियम लागू किया जा रहा है। ताकि ज्यादा बिजली बिल से राहत मिल सके। केवल खेती को छोड़कर अन्य सभी के लिए TOD का नियम लागु किया जाएगा। टीओडी के नियम के लागु होते ही, बहुत से लोगों को बिजली बिल में राहत मिलेगी। दिन के समय बिजली बिल की दरें अलग रहेगी। Read Also: Wrestlers in Motion: आंदोलन कर रहे पहलवानों के ट्रायल में छूट को लेकर बड़ा बवाल जिससे खाना पकाना, कपड़े धोना यां जिसमें ज्यादा बिजली खपत होती है। यदि टीओडी के लागु होने से सुनिश्चित घंटों में यह सब काम करने से बिजली बिल में 20% तक की राहत मिल सकती है। सरकार दवारा यह नया नियम महीने दर महीने बिजली के बिल भरने वाले उपभोक्ताओं के लिए लाया जा रहा है।