{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electricity Rate : दीपावली से पहले इस राज्य में सस्ती होगी बिजली, सिर्फ इतना आएगा बिल

 
Electricity Rate Down : हर महीने आने वाले बिजली के बिल से लोग परेशान हैं और महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। इसी के चलते राज्य सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए बिजली को सस्ता करने का फैसला किया है। आइए जानते हैं किस राज्य के लोगों को हुआ इसका फायदा। Dainik Haryana News,UP Electricity Rate(ब्यूरो): इस बार राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने का फैसला किया है।उपभोक्ता परिषद की और से किए गए विरोध के बाद पावर कॉर्पोरेशन ने फ्यूल रिचार्ज घटाने का प्रस्ताव दिया है, ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट कम पैसे देने होंगे। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन की तरफ से रेग्युलेटरी कमीशन में पहली तिमाही का प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है। बिजली की बात की जाए तो प्रति यूनिट 18 से 69 पैसे कम करने के लिए प्रस्ताव दिया है। 50 से 90 रूपये प्रति किलो वॉट का फायदा हो सकता है। READ ALSO :Aaj Ka Rashifal : कुछ ही घंटों में इन राशि वाले जातकों को मिलेगा खूब पैसा, 1 साल तक नहीं होगी किसी चीज की कमी

फिलहाल इतनी महंगी है बिजली :

हाल ही की बात की जाए तो यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू ग्राहकों को 500 रूपये प्रति किलो वॉट के हिसाब पैसे लिए जा रहे हैं। अगर सरकार का ये प्रस्ताव पास हो जाता है तो हर महीने 50 से 90 रूपये प्रति किलोवॉट की गिरावट देखने को मिलेगी।

किसानों को देना होगा इतना पैसा :

किसानों को एक हार्स पावर पर 48.43 रूपये कम देने होंगे। बिना मीटर वाले ग्राहकों को हर महीने 50 से 90 रूपये प्रति किलोवॉट का फायदा होने वाला है। पावर कॉरपोरेशन की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही को लेकर प्रस्ताव दाखिल किया गया है। READ MORE :Geo-AirFiber : जियोफाइबर और जियो-एयरफाइबर पर रिलायंस जियो लॉन्च करेगा AI से लैस इन-होम सर्विस

सरचार्ज को करना होगा अगले तीन महीने तक वापस :

प्रस्ताव के तहत अप्रैल, मई, जून में ग्राहकों से लिए गए चार्ज को अगले तीन महीने तक वापस करना होगा जिसके तहत 1055 करोड़ रूपये वापस किए जाएंगे। पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज का प्रस्ताव दिया गया था. इसका भी कंज्यूमर काउंसिल की तरफ से विरोध किया गया था, आपत्तियां आने के बाद पावर कॉरपोरेशन के पीछे हटना होगा। अब सरचार्ज की एवरेज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग कैटेगरी के हिसाब से प्रस्ताव को दाखिल किया गया है। परिषद के चेयरमैन अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि दर को कम करने का प्रस्ताव आपको मान लेना चाहिए। करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए बिलों में राहत मिल सकती है। बिजली ग्राहकों का निगमों पर करीब 33122 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है।

सरचार्ज में प्रस्तावित कमी :

घरेलू BPL: 18 money per unit घरेलू सामान्य:26 से 34 money per unit व्यवसायिक:34 से 48 money per unit किसान :13 से 30 money per unit नान इंडस्ट्रील बल्कलोड :46 से रुपया 69 per unit भारी उद्योग: 33 से 38 money per unit