{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Most Expensive And Luxury Hotels of Delhi : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे और लग्जरी होटल, किराए के मामले में पेरिस को भी देते हैं टक्कर

 
Expensive And Luxury Hotels of Delhi  : हमारे देश में बहुत सारे महंगे और लग्जरी होटल हैं जहां का किराया काफी ज्यादा है। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी महंगे और लग्जरी हैं। जानने के लिए बने रहें अंत तक हमारे साथ। Dainik Haryana News,Most Expensive And Luxury Hotels of Delhi(चंडीगढ़): दिल्ली एक ऐतिहासिक शहर है जहां पर देखने के लिए इमारतें भी हैं और ऐसे होटल भी हैं जो परिस के होटलों को भी टक्कर देते हैं। उन होटल्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इन होटलों में इतनी लग्जरी सुविधाएं हैं कि आम व्यक्ति यहां पर कमरा नहीं ले सकता है। यहां पर कमरों का किराया मौसम और सीजन के अनुसार बदलता रहता है। READ ALSO :India Brave Warrior: भारत के वो 10 योद्धा AK47 की तरह चलती थी जिनकी तलवार

लीला पैलेस(Leela Palace) :

लीला पैलेस एक ऐसा होटल है जो बेहद ही खूबसूरत है। शहर के बीच में ये होटल है और इसके कमरे बड़े ही शानदार हैं। इस होटल में पूल और बेहद ही खास सुविधाएं हैं। पूल छत पर बनाया गया है जहां पर आप अपनी छूट्टियों को बिता सकते हैं।

ओबेरॉय होटल(Oberoi Hotel ) :

यह दिल्ली के गोल्फ क्लब की और एक बेहद ही शानदार होटल है और दिल्ली के सबसे महंगे होटलों में से आता है। ओबेरॉय होटल में इतने बड़े कमरे और बढ़िया रेस्तरां और सुंदर आउटडोर भी हैं। यहां पर किराया 33 हजार है।

तोल महल होटल(Tol Mahal Hotel) :

ये होटल अपने खाने और सुविधाओं के लिए जाना जाता है। अगर आप भी इस होटल में रहना चाहते हैं तो इसमें कमरे का किराया 22 हजार रूपये है। यहां पर रहने के बाद आप सब कुछ भूल जाएंगे और यहां से जाने का भी मन नहीं करेगा। READ MORE :Jokes:हंसते रहिए गाते रहिए

द इंपीरियल(The Imperial) :

ये भी एक अच्छा होटल है जहां पर रहने के बाद आपको किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगा। इस होटल में काफी अच्छे और शानदार कमरों के साथ बाग और बागीचे भी हैं। यहां पर बहुत से लोग प्रेमी जोड़े के रूप में आते हैं। यहां के किराए की बात की जाए तो वह 15 हजार रूपये है।

द लोधी होटल(The Lodhi Hotel) :

लोधी होटल में भी काफ शानदार कमरे देखने को मिलेंगे। यह एक आधुनिक बुटीक होटल डिजाइन है और बड़े ही शांत वातावरण के साथ इसे बनाया गया है। यहां पर आपको किसी भी तरह का कोई शौर नहीं है। इसके कमरे का किराया 20 हजार रूपये है और यह हुमायूं के मकबरे के पास में बना हुआ है।

द रोजेट(The Rosette) :

ये होटल भी काफी शांत वातावरण में है जिसके होटल का किराया 15 हजार रूपये से शुरू होता है। इसे वातावरण के अनुसार ही अनुकूल बनाया गया है ताकि किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो सके।