{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Fir on Mahindra: स्कॉर्पियो में एयर बैग ना खुलने की वजह से गई युवक की जान पिता ने कंपनी के 13 लोगों पर किया केस

 
UP News: महिंद्रा कंंपनी (Fir on Mahindra)की स्कॉर्पियो सुरू से ही सभी की पसंदीदा कार रही है। महिंद्रा ने अपनी इस कार को अब नए लुक के साथ लांच किया है। लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio Accident)से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कंपनी के 13 लोगों पर धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। क्या था पुरा मामला जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Kanpur Breaking News(नई दिल्ली): स्कॉर्पियो को खरीदने के लिए आपको कम से का 17 से 18 लाख की कीमत तो चुकानी ही पड़ती है। स्कॉर्पियो सभी की पसंदीदा कारों में से एक है जिसे खरीदने का सपना हर किसी का होता है। दरअसल घटना उतर प्रदेश के कानपुर में रायपुरूवा इलाके के जूही इलाके के रहने वाले एक बूजुर्ग राजेश मिश्रा ने स्कॉर्पियो 17 लाख रूपये में साल 2020 में श्री तिरूपति मोटर्स से स्कॉर्पियो कार खरीदी और वह पिछले साल 14 जनवरी को उनका बेटा अपूर्व अपने दोस्त के साथ लखनऊ से कानपुर आ रहा था, इस बीच कोहरा ज्यादा होने की वजह से कार डिवाइडर से टक्कराई और अपूर्व की जान चली गई। Read Also: Success Life : अपनी यह बातें नहीं शेयर चाहिए किसी को अपूर्व ने सीट बैल्ट लगा रखी थी लेकिन एया बैग नहीं खुले। उनके पिता राजेश 29 जनवरी को एजेंसी पहुंचे तो वहां उनकी बात की कोई सुनवाई नहीं हुई।

हादसे के समय नहीं खुले एयर बैग, सामने आई बड़ी वजह

राजेश मिश्रा ने इसकी शिकायत रायपुरूवा थाने में पहुंचे तो वहां पर उनको कोई कारवाई नही हुई। इसके बाद राजेश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और स्कॉर्पियो कार की जांच की तो उसमें एयर बैग थे ही नहीं, खुलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके बाद रायपुरूवा थाने में कंपनी के 13 लोगों के खिलाफ धोखा धड़ी का केस दर्ज हुआ है। Read Also: Health Tips : फॉलो करें यह टिप्स डिप्रेशन हो जाएगा दूर हालांकि अभी तक इस केस के बारे में कसी तरह का नतीजा नहीं निकला है। किसकी बात में कितनी सच्चाई है, इस बात का नतीजा तब निकल पाएगा जब कार की पुरी तरह से जांच होगी। इसके बाद ही आगे की कारवाई शुरू की जाएगी। Note: दैनिक हरियाणा उपर लिखी किसी भी बात के सच यां झूठ की पुष्टि नहीं करता।