{"vars":{"id": "112803:4780"}}

First Rapid Rail : इन जगहों से होकर गुजरेगी देश की पहली रैपिड रेल

 
First Rapid Rail Route : आज देश की पहली रैपिड रेल देश में दौड़ने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 11.50 बजे इस ट्रेन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये ट्रेन कहां से होकर गुजरेगी। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,India's First Rapid Rail (चंडीगढ़): दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद रेल कॉरिडोर से आज देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन होने वाला है। रैपिड ट्रेन 21 अक्टूबर शाम को शुरू हो जाएगी। देश में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। एक RRTS नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है. यह दिल्ली एनसीआर(NCR) के लोगों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी। READ ALSO :Love Story : इसे कहते हैं प्यार; बॉयफ्रेंड है कैंसर की लास्ट स्टेज पर, प्रेमिका ने अस्पातल में की शादी एनसीआर(NCR) में 8 कॉरिडेर होंगे जिसमें जिसमें दिल्ली गाजियाबाद रेल कॉरिडोर, दिल्ली गुरूग्राम एसएनबी अलवर कॉरिडोर और दिल्ली सोनीपत कॉरिडोर। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 82 किलोमीटर लंबा है जो गाजियाबाद, गुरादनगर और मोदीनरग से गुजरते हुए एक घंटे का समय लेगी। पहले चरण में कुल पांच स्टेशन आएंगे जिसमें, गाजियाबाद, गुलधर, साहिबाबाद, दुहाई और दुहाई डिपो से होकर गुजरेगी। देश की पहली रैपिड रेल को एर्गोनॉमिक डिजानइ के रूप में तैयार किया है। जिसमें खड़े होकर यात्रा करने के लिए सही स्थान, लगेज रैंक, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी आदि और भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं। ट्रेन की स्पीड की बात की जाए तो वह 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी। किराए की बात की जाए तो आप 100 किलोमीटर तक का सफर महज ही 20 रूपये में कर सकते हैं। प्रीमियम क्लास का किराया 40 रूपये होगा, साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया 100 रूपये होगा, NCRTC ने कहा है कि 90 सेमी से कम हाइट के बच्चे का किराया फ्री होगा। इसके साथ आप 25 किलो सामान ले जा सकते हैं। READ MORE :Navratri Ashtami : इस अष्टमी के दिन कर लें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी साहिबाबाद से दुहाई अंतिम स्टेशन तक का समय 12 मिनट में ही तय होगा। इस ट्रेन में 1700 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं और इसमें 6 कोच होंगे। रैपिडएक्स ट्रेनों सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेगी. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे शुरू होगा और दोनों दिशाओं में अंतिम स्टेशन पर देर रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का संचालन साल 2025 में शुरू होने की संभावना है। इस ट्रेन को तैयार करने में 30 हजार करोड़ की लागत आएगी। यह ट्रेन मेट्रो से तीन गुना ज्यादा तेज दौड़ती है।