{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Foreign Update: दूसरे देश जाकर भारतीय मूल के वयक्ति को हुई फांसी की सजा, क्या है अपराध

 
Indian-Origin Man Hanged In Foreign: आज कल विदेश जाने का ट्रेंड जोरों पर है, भारत के बहुत से युवा विदेश का रास्ता अपना चुके हैं। बहुत सी संख्या में विदेश पहुँच चुके हैं और बहुत से अभी रास्ते में हैं। विदेश जाते समय बहुत से युवाओं की जान भी जा चुकी है। लेकिन विदेश जाने की होड़ वैसे ही लगी हुई है। Dainik Haryana News:#Singapore Update(ब्यूरो): विदेश से एक बड़ी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक भारतीय मूल के वयक्ति को फांसी की सजा सुनाई गई है । किस देश ने सुनाई सजा तथा क्या है वयक्ति का अपराध। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक। सिंगापुर में कल बुधवार के दिन 26 अप्रैल को एक भारतीय मूल के वयक्ति को फांसी की सजा सुनाई गई है। इस वयक्ति का नाम तंगराजु सुपैयया( Tangaraju Supaiya)है। Read Also: Tata IPL 2023: आरसीबी को हराकर कोलकाता की आईपीएल में वापसी सिंगापुर में इसे नशा करने और उसकी तस्करी करने के आरोप में साल 2014 में पकड़ा गया था। सिंगापुर पुलिस ने इस वयक्ति को 1KG गांजे के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद सिंगापुर सरकार ने सख्त कार्यवाही करते हुए कहा था की देश में नशे को लेकर किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा। सिंगापुर ने 9 अक्तूबर 2018 को मौत की सजा सुनाई थी। Read Also: Delhi News : भारत में पुल के ऊपर हवाई जहाज की होगी पार्किंग! उसके बाद कल बुधवार को सिंगापुर में 46 वर्षिय तंगराजु सुपैयया को फांसी की दी जाएगी। तंगराजु के परिवार ने फांसी की सजा माफी के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।