{"vars":{"id": "112803:4780"}}

G-20 : पुतिन बदलेंगे PM Modi की वजह से अपनी रणनीति, जानें क्यों?

 
G-20 : बताते चलें कि व्लादिमीर पुतिन पिछले 2 सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं और इस बार वो आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि क्या व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी की वजह से अपनी रणनीति को बदलेंगे या नहीं। पहले की बात की जाए तो व्लादिमीर पुतिन इंडोनेशिया के बाली के बाली में होने वाले जी 20 नेतओं के मंच पर भी वो नहीं बल्कि उनके विदेशी मंत्री ने ही वहां का नेतृत्व किया था।     Dainik Haryana News :G20 Summit : भारत में सितंबर 2023 के महीने में जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसके चलते जानकारी मिल रही है कि रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन( Russian President Vladimir Putin) इस सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन काफी अच्छे दोस्त भी हैं और इस बार व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी जी की वजह से अपनी रणनीति में बदलाव करते नजर आ सकते हैं।       इन सब बातों की जानकारी व्लादिमीर पुतिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने दी है। उनके द्वारा ही पता चला है कि व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन( G20 Summit ) में भाग ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। परंतु उनका कहना है, इस बारे में अभी तक ना भी नहीं किया गया है। इस साल का जी 20 सम्मेलन 9 से 19 सितंबर को होने जा रहा है।   READ ALSO Astrology Tips: मंगलवार को करें ये उपाय,आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी   बताते चलें कि व्लादिमीर पुतिन पिछले 2 सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं और इस बार वो आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि क्या व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी(PM Modi) की वजह से अपनी रणनीति को बदलेंगे या नहीं। पहले की बात की जाए तो व्लादिमीर पुतिन इंडोनेशिया के बाली के बाली में होने वाले जी 20 नेतओं के मंच पर भी वो नहीं बल्कि उनके विदेशी मंत्री ने ही वहां का नेतृत्व किया था। उसके बाद साल 2021 में रोम में जी 20 के सम्मेलन में भी व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हुए डिजिटल तरीके से ही वो वहां पर शामिल थे।   READ MORE : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में बनेगा गौरक्षा संगठन   वहीं साल 2020 में होने वाले जी 20 सम्मेलन में भी कोरोना होने के कारण वो नहीं आ पाए थे। रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि अभी तक व्लादिमीर पुतिन ने यहां पर आने के लिए पूरी तरह से कोई फैसला नहीं लिया है और मना भी नहीं किया है। अब देखना ये है कि वो आते हैं या नहीं। वहीं, दूसरी और व्लादिमीर पुतिन( Vladimir Putin) अगर भारत के इस सम्मेलन में आते हैं तो यहां पर बहुत सारे जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति( us President), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो( French President Emmanuel Macro) और ब्रिटेन के भी ऋषि सुनक वहां पर पहुंचेगे। इसी बीच अगर इन सब की मुलाकात हो जाती है तो युद्ध के बाद भारत के लिए ये काफी अच्छी बात होने जा रही है।