{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Give Speech : अच्छी स्पीच देने के लिए अपना लें ये कमाल के टिप्स

 
How To Give Speech: जब भी देश के लिए कोई त्योहार और महोत्सव आता है तो स्पीच देनी ही पड़ती है। अगर आप भी स्पीच देना चाहते हैं तो अब आपको घबराने की कोई जरूत नहीं है आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्पीच तैयार करने में मदद करेंगे और आपकी स्पीच सुनकर लोग खुश हो जाएंगे। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,How To Give Speech(ब्यूरो): डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति( Dr. Vikas Divyakeerthi) को कौन नहीं जानता है। बच्चा बच्चा उनको फोलो करता है उनके टिप्स को फोलो करता है और सभी उनके जैसे बनना चाहते हैं। विकास सर एक जानी मानी हस्ती हैं। अगर आप भी उनके जैसी स्पीच सीखना चाहते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इतने आसान टिप्स बताने जा रहे हैं कि डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति भी आपकी स्पीच को चुनकर खुश हो जाएंगे। READ ALSO :Virat Kohli: छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा, एशिया कप से पहले विराट कोहली ने क्यों कही ये बात

अपना लें ये टिप्स(Follow these tips):

1.जिस भी विषय के बारे में आप बोलना चाहते हैं सबसे पहले आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर उस विषय पर आपकी पकड़ अच्छी होगी तभी आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ा पाएंगे और बोल पाएंगे। 2.किसी भी बात को बोलने का लहजा होना चाहिए। कठीन शब्दों का प्रयोग ना करें और प्वाइंट से अपनी बात को दूर ना लेकर जाएं। लोगों को ज्यादा तोड़ मरोड़ कर बात कहना पसंद नहीं होता वो सीधी बात सुनना पसंद करते हैं। READ MORE :Viral Shop Photo : पहाड़ पर टंगी है ये दुकान, चाय पीने के लिए रस्सी से चढ़ते हैं लोग, जानें कैसे 3.सुविधा के लिए पेपर पर अपने भाषण को लिख लें लेकिन पूरी बात पेज में से देखकर ना बोलें और लोगों को ये भी नहीं लगना चाहिए के पूरा भाषण रटा हुआ है। 4.अपनी आवाज का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है। ना तो आपकी आवाज ज्यादा तेज होनी चाहिए और ना ही कम होनी चाहिए कि लोगों को सुनाई ही ना दे। 5.अगर भाषण देते वक्त कोई गलती होती है तो घबराएं नहीं और माफी मांगकर अपनी बात को जारी रखें। भाषण की तैयार घर पर पहले से ही बोल बोल कर तैयारी करनी चाहिए ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो सके।