Gogamedi Murder: देखते ही देखते बदल गया कमरे का माहौल, एक के बाद एक करके दागी 17 गोलियां
Dec 6, 2023, 11:40 IST
Sukhdev Singh Gogamedi's Murder Case: जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या (Gogamedi Murder)के बाद से महौल काफी गर्म है। हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। दिन दहाड़े उनके ही घर में घुसकर गोगामेड़ी की हत्या के बाद भय का महौल भी बना हुआ है। देखते दी देखते कैसे बदल गया कमरे के अंदर का माहौल सुनें देखने वाले की जुबानी। Dainik Haryana News: Gogamedi's Murder CCTV (ब्यूरो): जयपुर मेें गोगामेड़ी की हत्या के बाद सनसनी मची हुई है। बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर के अंदर ही 10 मिनट तक बातचीत करने के बाद देखते ही देखते 20 सेकेंड के अंदर ही 17 राउंड फायर कर दिए। इसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आखिर कहां से आए कातिल और घटना को अंजाम देने के बाद कैशो हुऐ फरार एक पड़ोसी ने बता हत्या से जुड़ी कुछ खास बातें।