{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Government Scheme : 20 रूपये में सरकार दे रही 2 लाख का फायदा! जानें पूरी डिटेल

 
Dainik Haryana News : PM Suraksha Bima Yojana:  केंद्र सरकार की और से लोगों को मदद देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके तहत सरकार आपको 20 रूपये में 2 लाख का फायदा दे रही है.     दरअसल, जिस योजना के बारे में हम बात कर रहे हैं उस योजना का नाम है, पीएम सुरक्षा बीमा योजना। यह एक दुर्घटना बीमा है जो एक साल के लिए करवाया जाता है और हर साल इसको नवीकरण कराया जाता है। इसके तहत अगर आपको सोड़ हादसे में चोट लग जाती है और आप विकलांग हो जाते हैं तो आपको कवरेज दिया जाता है। वहीं, अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो भी आपको कवरेज दिया जाता है।   Read Also: Government Scheme : जीरो बैलेंस पर सरकार दे रही 50 हजार रूपये! आज ही करें आवेदन क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?( PM Suraksha Bima Yojana)     अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें इस योजना में 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए आपका डाकघर या फिर बैंक में खाता होना जरूरी है। इस योजना के तहत अगर आप आंशिक विकलांग होते हैं तो आपको 1 लाख रूपये का कवरेज दिया जाता है। अगर आपकी मृत्यु या फिर आप विकलांग हो जाते हैं तो आपको 2 लाख रूपये का कवरेज मिलेगा। और इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके आधार कार्ड बैंक खाते के साथ केवाईसी होगी।     देना होगा बस इतना प्रमियम :     बताते चलें कि इस योजना के तहत आपको प्रतियम भी देना होगा। खाताधारक के बैंक खाते से 'ओटो डेबिट' सुविधा के माध्यम से एक किस्त में 20 रूपये प्रति वर्ष देने होते हैं। ये स्कीम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी या फिर कोई अन्य कंपनियां इस योजना को लोगों को दे रही है।   Read More : Weather Update : कल भी छाए रहेंगे बादल, ठंड ने दी दौबारा दस्तक ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Registration):      अगर आप इस योजना का लाभ लेने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी बैंक या फिर बीमा कंपनी में संपर्क करना होगा। कई बैंक ऐसे भी हैं जो Online Policy देते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट में लॉग इंन करना होगा और फिर आप उसके बाद योजना में रजिस्ट्र हो सकते हैं।