{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Govt. Scheme : कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही 90 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

 
Sarkari Yojana : किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसलिए सरकार तरह तरह की योजनाओं को लेकर आती रहती है। खेती करने के लिए हर प्रकार के कृषि यंत्र की जरूत होती है। अगर आप भी कोई कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं तो सरकार किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है। आइए खबर में जानते हैं कैसे करें योजना के लिए आवेदन। Dainik Haryana News :#Subsidy on agricultural machinery(New Delhi): खेती करने के लिए जिन भी कृषि यंत्रों की जरूत होती है वो काफी महंगे होते हैं जिसकी वजह से किसान उनको नहीं ले पाते हैं, और किसान अपनी फसल को सही तरीके से नहीं उगा पाते हैं। लेकिन अब आपको कोई टेंशन लेने की जरूत नहीं है किसानों की जरूत को देखते हुए सरकार ने कृषि यंत्रों पर 90 प्रतिशत की छूट दे दी है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको आवेदन करना होगा उसके बाद ही आप लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन। इस योजना को लाने का मकसद छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को लाभ देना है ताकि वो किसान भी अपनी फसल की पैदावार अच्छी कर सकें जिनके पास महंगे यंत्र लेने का बजट नहीं है। READ ALSO :Today Funny Jokes: हंसी मखोल करना तो बहुत जरूरी है जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह ई कृषि यंत्र अनुदान योजना है। योजना के तहत आप 50 प्रतिशत सब्सिडी पर यंत्रों को ले सकते हैं। मध्य प्रदेश की सरकार कृषि यंत्रों पर 40 से 60 हजार रूपये की छूट दे रही है। अगर किसान इन यंत्रों से खेती करते हैं तो ज्यादा मुनाफा होता है और किसानों की मेहनत व समय भी बचता है।

जानें कैसे करें योजना के लिए आवेदन :

अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 27 जुलाई तक आप आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको पावर टिलर बी एच पी से अधिक, क्लीनर कम ग्रेडर पॉवर स्प्रेयर,  बूम स्प्रेयर ( tractor driven)सीड ड्रिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल,जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल,ग्राउंडनट प्लांटर( Groundnut Planter),रेजफरो प्लान्टर,मल्टीक्रॉप प्लान्टर कृषि यंत्रों के लिए छूट की जिलों के अनुसार ही सूची को दिया गया है। जिन भी किसानों का इस योजना के लिए चयन होगा उनकी जिस्ट को भी पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा। READ MORE :Delhi News: इंडियन आर्मी खोलने में लगी है ITO बैराज के गेट ई-कृषि यंत्र पोर्टल( e-Krishi Yantra Portal) पर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको पोर्टल पर भरना होगा। आनलाइन अगर आप आवेदन नहीं कर रहे हैं तो जिले के कृषि विभाग( agriculture department) में जाकर पता कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान डिमांड ड्राफ्ट की निर्धारित रकम को कम होने के लिए आवेदन अमान्य माना जाएगा। इस योजना को लाने का लक्ष्य किसानों को खेती में सशक्त बनाना है। इसके अलावा इस योजना से किसानों को खेती करने की लागत भी कम आएगी और कमाई ज्यादा होगी।