{"vars":{"id": "112803:4780"}}

GST : वित्त मंत्री करेंगी आज बड़ा ऐलान, सस्ती हो सकती हैं ये चीजें!

 
Dainik Haryana News : GST Counci Metting  : 1 फरवरी को देश में आम बजट पेश हो चुका है ऐसे में काफी चीजों के रेट ज्यादा हुए और कुछ के कम भी हुए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन वित्त मंत्री Counci Mettingकी 49 मींटिंग करने जा रही हैं जिससे आमजन को उम्मीद है कि काफी सारी चीजों के रेट में कमी देखने को मिलेगी जिससे हमें राहत मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं किन चीजों पर कम होने जा रही है जीएसटी।       जानें कौन सी चीजें होंगी सस्ती :   Read Also: IRCTC : यात्रियों की हुई मौज, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा     सरकार की और से प्लान बनाए जा रहे हैं कि जो प्रोडक्टस खुले में मिलते हैं उन पर से जीएसटी को कम कर दिया जाएगा, साथ ही गुटका, पान और मसाले के रेट को भी कम कर दिया जाएगा। मिलेट प्रोडक्टस पर लगने वाली सरकार की और से जीएसटी को कम करने के बारे में भी सरकार की और से सोचा जा रहा है जिसे 18 से कम करके 5 कर दिया जाएगा।   Read Also: Haryana News : 15 दिनों में हरियाणा के 6 जिलों से 7 करप्ट अधिकारी पकड़े   हेल्थ और प्री पैकेज्ड प्रोडक्ट(P re Packaged Product) पर भी जीएसटी को कम करके 5 प्रतिशत तक करने का ऐलान किया गया है। गन्ने से बनने वाली चीजों पर भी जीएसटी 5 को कर देने का प्लान बनाया गया है। पेंसिल ओर शॉर्पनर पर भी जीएसटी को 18 प्रतिशत से कम करके 12 प्रतिशत कम कर दिया है।