{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hamash Attack On Israel : बंम धमाकों से दहला पुरा इजराइल, सेना अर्लट पर

 
Terrorists Attack On Israel : इजराइल में हुए एक के बाद एक बम धमाकों ने पुरे इजराइल को हिला के रख दिया। दक्षिणी इजराइल की और से हमाश आतंकियों ने गोला बारी करते हुए पुरे इजराइल को हिला के रख दिया। इजराइल सुरक्षा एजंसियां हाई अलर्ट पर हैं और हमाश को इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार(Hamash Attack On Israel) रहने को कहा है। Dainik Haryana News: Attack On Israel(ब्यूरो): सुबह ही इजराइल में गाज की और से भारी बमबारी हुई और इजराइल का कहना है कि हमाश की अरौ से 5000 हजार राकेट भी दागे गए हैं। इजराइल का कहना है की गाज की और से आतंकी हमला हुआ है और इसके लिए इजराइल ने आतंकी संगठन हमाश को इसके अंजाम कि लिए तैयार (Hamash Attack On Israel)रहने को कहा है। साथ में इजराइल ने हमाश पर राकेट दागने का आरोप भी लगाया है। गाज में सेना ने एक्शन लेते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की है। गाज की और से घुसपैठियों ने हमला किया है। Read Also: Big News : भारत से भी सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में इजराइल सरकार का कहना है कि दक्षिण की और से आतंकी हमला हुआ है और हमाश ने 5000 से ज्यादा राकेट भी दागे हैं। जब तक स्थिति सामानय नहीं हो जाती तब तक लोगों को घरों में रहने की अपील की है। इजराइल सराकर का कहना है कि जो भी इसका जिम्मेदार है उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इजराइल का कहना है कि हमशा, इजराइल में रहने वाले अरबों का उकसाने में लगा है और उनके साथ हथियार उठाने के लिए उकस रहा है। इजराइल ने हमशा को चेतावनी देते हुए इसके अंजाम के लिए तैयार रहने को कहा है। Read Also: Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक तरफा हराया इजराइल में हुए इस अचानक हमले से भगदड़ मची हुई है। एक दम से इतना गोला बारूद दागने से पुरे इजराइल में हड़कंप मच गया। इजराइल ने इस हमले का आरोप हमाश पर लगाते हुए इसका अंजाम भुगतने की चैतावनी दी है।