High Court Decision : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पति से अलग होने पर क्या ससुराल में सकती है
Dec 28, 2023, 11:20 IST
High Court, Decision : आप सब जानते है कि पति और पत्नी के बीच में किसी छोटी बात को लेकर जगड़ा हो जाता है और ये जगड़ा बहुत बड़ा रूप ले लेता है और पति और पत्नी आपस में अलग होने कि बात करते है आज हम आप को बताएगें कि क्या पत्नी पति से अलग होकर ससुराल वाले घर में रह सकती है आइए जानते है हाईकोर्ट का फैसला। Dainik Haryana News.,High Court New Decision (New Delhi) : पति और पत्नी के बीच में लड़ाई होने पर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी है कि क्या पति और पत्नी के बीच में लड़ाई होने पर ससुराल में रह सकते है। हाईकोर्ट ने कहा कि घरेलू हिंस अधिनियम के तहत महिला को ससुराल में रहने का हाक है, भले ही वह वैवाहिक अधिकीरों की बहाली के लिए दाखिल पति की याचिका का विरोध कर रही है। इस मामले कि सुनवाई के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि ससुराल में निवास पाने का अधिकार हिंदू विवाह अधिनियम के तहत उत्पन्न होने वाले किसी भी अधिकार से अलग है. इसी के साथ हाईकोर्ट ने महिला के सास-ससुर की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब बहू उनके बेटे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है तो उसे मकान में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है. Read Also : New Electric Scooter : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन स्कूटर को देगा टक्कर