{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Highway : 500 करोड़ की लागत से बना था ये हाईवे, आजतक क्यों नहीं गुजरा है एक भी वाहन

 
National Highway : 500 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मोटवे को आज तक चालू नहीं किया गया है। आप सभी का भी ये सवाल होगा कि आखिर आज तक यहां से कोई वाहन क्यों नहीं गुजरा है। तो चलिए आज आपके इस सवाल का जवाब हम देने आए हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Ghost Junction (ब्यूरो): इस घूमावदार हाईवे को साल 2019 में बनाकर तैयार कर दिया गया था। देखने में ये काफी अजीबों गरीब लगता है और इसे 'भूतिया जंक्शन' के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज तक इस हाईवे पर आज तक एक भी वाहन दौड़ने के लिए नहीं गया है। यह ब्रिटेन में है जिसे 500 करोड़े की लागत से भी ज्यादा पैसों में बनाया गया था। यह एवनमाउथ के पास बना हुआ है जिसे 'घोस्ट जंक्शन' के नाम से भी जाना जाता है। READ ALSO :Pakistan Team Qualification: भारत विश्व कप खेलने आई पाकिस्तानी टीम कितनी पढ़ी लिखी है यह ब्रिस्टल के पास सेवर्न बीच और चिटरिंग के बीच में बना हुआ है। आपको बता दें, इस हाईवे पर अभी भी लिंक रोड और एक्सेस रोड की कमी है, जिससे ड्राइवरों को सेवर्नसाइड इंडस्ट्रियल एस्टेट, अमेज़ॅन गोदामों, टेस्को और लिडल तक पहुंचने में मुश्किल है। लेकिन अब रिपोर्ट से पता चल रहा है कि इसे चालू करने की बातचीत चलाई जा रही है जिसके बाद जल्द ही कारें दोड़ती हुई नजर आएंगी। 160 किलोमीटर तक सड़क को चालू करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। राउडअबाउट को स्थानीय बिजनेस पार्क की और जाने वाली सड़क से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग से और भी फंड की जरूत होगी। जहां पर दो से ज्यादा सड़कें मिलती हैं उसे जंक्शन कहा जाता है। READ MORE :Maha Kumbh Mela : 12 साल बाद प्रयागराज में लगने जा रहा महाकुंभ मेला, इस दिन से होगी शुरूआत इस रूट के चालू होते ही सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम दिखेगी और साइकिल मार्ग को मजबूति भी मिलेगी। जो भी बचा हुआ काम है उसे अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा और साथ ही 'भूतिश जंक्शन' को शुरू कर दिया जाएगा। अगर सड़क का काम सही तरह से चलता रहा तो अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 तक इसे चालू कर दिया जाएगा और आप आराम से सफर कर सकते हैं।