{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindu Temple : 72 सालों से पाकिस्तन में बंद पड़ा था हिंदू मंदिर, खुलते ही लोगों को दिखा ये

 
Hindu Temple In Pakistan : आज हम आपको पाकिस्तान में बने एक ऐसे हिंदू मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो 72 सालों से बंद पड़ा हुआ था। अब मंदिर को खोला गया तो लोगों को कुछ ऐसी चीजें दिखाई दी जो काफी हैरान कर देने वाली थी। आइए जानते हैं इनके बारे में। Dainik Haryana News,Hindu Temple Open In Pakistan(चंडीगढ़): पाकिस्तान में बने इस हिंदू मंदिर के खुलते ही लोगों को देखकर हैरानी हो रही है। जब देश का बंटवारा हुआ था तो काफी तनाव में सभी के दिन चल रहे थे। ऐसे में दोनों देशों में जितने भी मंदिर थे उनको या तो तोड़ दिया गया था या उन्हें बंद कर दिया गया था। आज हम आपको पाकिस्तान के एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सियालकोट में बना है और 70 सालों बाद इसे खोला गया है। READ ALSO :Chanakya Niti : नौकरी में करनी है सफलता प्राप्त तो फॉलो करें यह टिप्स आजादी के इतने सालों बाद मंदिर को खोला गया है और खोलते ही लोगों को हैरान कर देने वाली चीजों के बारे में पता चला है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि वो बड़े पत्थरों से बनी नक्कसी है जो बेहद खूबसूरत थी। देश में बने मंदिरों से ये काफी अलग है और देखने में छोटा शिवाला लगता है। 70 साल से ज्यादा समय के लिए बंद होने के बावजूद भी इसकी दीवारें वैसे की वैसी हैं यानी बारिश और धूप का इन पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस मंदिर को देखकर ही पता चलता है कि उस समय में मंदिरों की इमारतों को कितना मजबूत बनाया जाता था। साल 2019 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा इस मंदिर को खुलवाया गया था। जिसका नाम शिवाला तेज सिंह टेंपल है। मंदिर को साफ करके वहां पर मूर्तियां लगाई जा रही हैं और पूजा करने के काम को शुरू करने जा रहे हैं। आपको बताते चलें, जब इस मंदिर को खोला गया तो वहां पर मौजूद सभी हर हर महादेव के नारे लगा रहा था और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम कर रहे थे। READ MORE :Rajasthan : देवी मां के इस मंदिर में रहते हैं हजारों चूहे, मां के साथ इनकों चढ़ाया जाता है चढ़ावा