{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Home Loan Subsidy: होम लोन पर सरकार देने जा रही अच्छी खासी सब्सिडी, इन लोगों को मिलेगा फायदा

 
Home Loan Subsidy Yojna: सरकार लगातार गरीब तबके के लिए प्रयास कर रही है। किसी ना किसी योजना के तहत सरकार गरीबों लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। ऐसे में सरकार होम लोन लेने वालों के लिए स्कीम के तहत अच्छी खासी सब्सिडी देने जा रही है। Dainik Haryana News: Narendra Modi(ब्यूरो):सरकार की इस स्कीम से जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं तथा जो लोग किराए पर रह रहे हैं। सरकार की इस योजना से उनको छत मिल सकेगी। अपना खुद का घर बनाने का सपना पुरा कर सकेंगें। गरीब लोगों के लिए अपना घर बनाने के सपने को साकार करने के लिए कल पीएम नरेंद्र मोदी जी लाला किले से ऐलान करते हुए कहा है कि होम लोन पर ब्याज में राहत देने के लिए सरकार एक योजना लेकर आने वाली है। Read Also: Chanakya Niti : मर्दों की इन बातों पर मरती है औरत, जान लें आज ही ऐसा उन लोगों के लिए किया जा रही हो, जो पीएम आवास यैजना का लाभ नहीं उठा सके। लाला किले से नरेंद्र मोदी जी ने कि जो लोग शहरों में जो कमजोर लोग रहते हैं। यह योजना मध्यम वर्ग के अपने घरों का सपना पुरा करने के लिए है। पिछले साल रेपो रेट में 2.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की नई स्कीम को CLSS कैटगरी के तहत शुरू की जा सकती है। Read Also: Weather Update: मौसम की ताजा अपडेट अगले 12 घंटे में इन जिलों में जमकय बरसेंगे बादल सरकार की इस योजना का लाभ हर मध्यम वर्ग के गरीब तबके के लोग उठा सकते हैं तथा वर्षों से खुद के घर में रहने का बनाने का सपना पुरा कर सकेंगे।