{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Officer Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आईएएस अफसर का तबादला

District Collectors Transfer:ताज मिली जानकारी के अनुसार राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर जिला कलेक्टर और आईएएस अफसर का तबादला किया गया है। तबादले में 17  जिलों के कलेक्टर तथा 41 आईएएस अफसर को नई पोस्टिंग दी गई है।
 

Dainik Haryana News: IAS Officer Transfer(नई दिल्ली): ओडिशा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस अफसर का तबादला किया गया है। सोमवार को यह फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए 17 जिले के कलेक्टर को बदल गया है तथा 41 आईएएस अफसरो को नई तैनाती दी गई है।

 इन जिलों को मिला नया कलेक्टर( These Districts Got New Collector)

 खुर्दा, नारायणगढ़ अंगुल, बलागिरी मलकानीगिरी, कटक, पुरी, जाजपुर, कोरापुट मयूरभंज, संबलपुर, बोध, बरगढ़, नयागढ़ सोनपुर, क्योंझर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा इन सब जिलों को नया DM मिला।

Read Also: दिल्ली में नए टैफिक नियम लागू, 15 साल पुराने वाहनों को नहीं किया जाएगा जब्त

 इन कलेक्टर को चुना गया नया डीएम

 1. गौरव शिवाजी ईश्वर को बलांगीर जिले के लिए चुना गया, 

2. मनोज सत्यवान महाजन, रायगढ़ जिला

3. शुभंकर महापात्र, जयपुर जिला

4. श्रद्धा देवी सिंह, नारायणगढ़ जिला

5. कीर्ति भूषण, कोरापुट जिला

6. आदित्य गोयल,
 बरगढ़ जिला

7. आशीष ठाकरे, मयूरभंज जिला

8. अन्या दास, सोनपुर जिला

Read Also: दिल्ली में ठंड का येलो अलर्ट जारी, गलन वाली सर्दी रहेगी इतने दिन

9. विनीत भारद्वाज, कटक जिला

10. चंचल राणा, खोरधा जिला

11. अब्दुल अख्तर, मिलनसार जिला

12. लाल सिंह, केंदुझर जिला