{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India Government : भारत सरकार के फैसले से नेपाल को लगा झटका!

 
Big Breaking : भारत सरकार की और से बड़ा फैसला लिया गया है जिसके बाद नेपाल को झटका लगा है। आइए खबर में जानते हैं सरकार का फैसला। Dainik Haryana News,Viral News(नई दिल्ली): भारत ने कई दिनों से गैर बासमती चावलों का निर्यात बंद कर रखा है। लेकिन इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के सलाहकार उन्हें दावा किया है कि भारत सरकार से उन्हें चावल की आपूर्ति का आश्वाशन मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि चावल की आपूर्ति भारत की ओर से बंद नहीं होगी बीबीसी के रिकॉर्डिंग मुताबिक प्रधानमंत्री के मुख्य राजनीतिक सलाहकार हरि बोल गुजरी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल के प्रधानमंत्री से बात हुई थी। इसमें चावल का मुद्रा शामिल था। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के होमगार्डों के लिए ग्रहमंत्री अनिल विज ने की बड़ी घोषणा नेपाली सरकार( Nepalese government) को भारत ने सकारात्मक तौर पर लिया है जिसके कारण वह निश्चित है। गोविंद आचार्य ने यह कहा है कि भारत की और सब चावल के निर्यात में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचंड की यात्रा के बीच नेपाल और भारत के प्रधानमंत्री में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी। दोनों पीएम की बात को लेकर भारत की ओर से चावल का कोई जिक्र नहीं है। नेपाल मे भारत से चावल निर्यात किया जाता है नेपाल चावल के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है। लगभग सभी देशों में भारत से चावल जाता है वैश्विक स्तर पर चावल निर्यात में 40% भागीदारी भारत देश की है। अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक खाद्य अनुसंधान( international industrial food research) के अनुसार 2022 -23 मे भारत में 2 करोड़ 25 लाख मैट्रिक टन चावल निर्यात किया था। नेपाल सरकार के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय ने भारत से चावल की आपूर्ति का अनुरोध करते हुए लिखा था। READ MORE :Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 ने भेजी चंद्रयान 2 की फोटो, जिसे देख पुरी दुनिया हैरान है भारत ने पहले चावल के निर्यात को बैन किया था। भारत ने 20 जुलाई को चावल के गैर बासमती निर्यात को बंद किया था। बाजार में चावल की कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए कदम बढ़ाया गया था। नेपाल में हर साल 55 लाख मैट्रिक टन चावल का उत्पादन होता है। नेपाल ही नहीं, चावल के निर्यात का असर अमेरिका में भी देखने को मिला था। अमेरिका में सुपर मार्केट में चावल खरीदने पर लिमिट लगा दी गई है।