{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India Internet Data Usage Statistics In 2028: भारत मे आने वाले कुछ सालों में इंटरनेट डाटा खप्त के आंकडे चौंकाने वाले

 
 Internet Data Usage: आज कल इंटरनेट का दौर चल रहा है, हर एक के पास आपको मोबाइल फोन देखने को मिल ही जाएगा। एक घर में जीतने सदस्य है उनके पास आपको अलग अलग र्स्माट फोन देखने को मिल जाएगा। क्या बच्चा और क्या जवान हर एक मोबाइल लौन के शौकिन हो चुके हैं। Dainik Haryana News: #Which Position India Internet Usage In world(ब्यूरो): इसलिए भारत में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती है जा रही है। किफायती इंटरनेट की स्कीमो नें इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढाया है। अब भारत में 5 जी नेटवर्क का विस्तार तेजी से बढ़ रहा है। तो वहीं 4 जी का कम होता जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुमान के अनुसार भारत में 5 जी को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2023 तक 10 मिलियन और साल 2028 के अंत तक 700 मिलियन पहुंच जाएगी। इसके साथ ही 4 जी नेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 800 मिलियन से घटकर 400 मिलियन तक रह जाएगी। Read Also: Titanic Submarine Latest News : टाइटैनिक का मलबा देखने की चाह ने ली 5 अरबपतियों की जान साल 2028 तक भारत में हर एक यूजर महिने में 62 जीबी डेटा तक की खप्त कर देगा। सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में चीन इस समय पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत भी इस रेस में लगा हुआ है। आए दिन स्मार्ट फोन की बढ़ती बिक्री और 5 जी के सस्ते पलान से दिन भर दिन भारत में इंटरनेट कीइ खप्त मे बढ़ोतरी होती जा रही है। चीन के बाद अब भारत सबसे ज्यादा इंटरनेट खप्त करने वाला देश बन जाएगा। आज कल हम छोटे बच्चे के हाथ में ही मोबइल फोन थमा देते हैं। Read Also: Petrol-Diesel : पेट्रोल-डीजल की कीमतों तगड़ी गिरावट! चेक करें ताजा अपडेट उसके आने वाले भविष्य की चिंता किए बिना। आजकल अगर दो लोग एक साथ बैठे हैं ता एक दुसरे से बातचित करने की वजाहै वो अपने अपने फोन में लगे रहते हैं। इसलिए इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है। इंटरनेट का इस्तेमाल जरूरत के बनुसार ही करो।