{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India News: भारत अब इस देश से खरीदेगा रूपये में तेल

 
India buy oil from this country in rupees: भारत लगातार इसी कोशिश में लगा है कि रूपये को मजबूत बनाया जाए और व्यापार भी रूपये में किया जाए। इसी कोशिश में लगातार भारत के हाथ नाकामी लग रही थी। इस बीच एक राहत की खबर भारत के लिए निकलकर सामने आई। संयुक्त अमीरात के साथ स्थानिय मुद्रा में व्यापार करने जा रहे हैं। Dainik Haryana News:Breaking News(ब्यूरो):  भारत को बड़ा झटका लगा था जब रूस के साथ रुपये में व्यापार को लेकर बात नहीं बनी। लेकिन कहते हैं एक रास्ता बंद होता है तो दुसरा रास्ता खुल जाता है। भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ। रूस का दवार बंद हुआ तो UAE का दवार खुल गया। भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया की भारत की एक रिफाइनरी अमीरात से 10 लाख बैरेल तेल के लिए रूपये में भूगतान कर रही है। इंडियन आयल कारपोरेशन कंपनी ने अमीरात की अबू धाबी नेशनल आयल कंपनी से कच्चा तेल खरीद रूपये में भूगतान किया है। Read Also: Delhi Update : दिल्ली में 21 हजार हेक्टेयर पर बसाया जा रहा मॉडर्न शहर, 86 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण 12 करोड़ 84 लाख रूपये का 25 किलो सोना भी जो UAE से खरीदा गया था, उसका भूगतान भी रूपये में किया गया है। जुलाई के महीने में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसके बाद व्यापार के लिए रूपये के भूगतान पर सहमति हुई और इसका फायदा भारत को सीधे तौर पर पहुंचा है रूपये में व्यापार होने से डालर की लागत की बचत हुई है। दोनों ही देशों के बीच व्यापार के लिए पैसों का भूगतान करने के लिए एक लिंक की स्थापना पर भी सहमति हुई थी। बिते साल भारत और अमीरात के बीच 84.5 अरब डालर का व्यापार किया गया था। इससे दोनों देशों के रिश्ते को तो मजबूती मिली ही है साथ में व्यापार के लिए रूपये को भी मज़बूती मिली है। भारत की रूस के साथ रूपये में व्यापार पर सहमति नहीं बन पाई। Read Also: OMG 2 Box office Collection Day 5: OMG 2 ने की पांचवे दिन जबरदस्त कमाई, गदर 2 के साथ बनाया ये बड़ा रिकार्ड शुरुआत में दोनों देशों के बीच रूपये में व्यापार को लेकर सहमति बनती दिखाई दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत सरकार लगातार इसी प्रयास में लगी है कि जिन भी देशों के साथ व्यापार किया जाए वो रूपये में किया जाए। इससे भारत को बहुत फायदा होगा। डालर पर लगने वाला चार्ज तो बचेगाही साथ में अन्य देशों में व्यापार के लिए रूपया मजबूत भी होगा।