Indian Army : आर्मी का ध्यान भटकाने के लिए जंगलों आतंकवादियों ने लगाई आग, फिर हुआ ये सब
Dec 24, 2023, 18:02 IST
Indian Army News : हाल ही में तीन दिन पहले ही जम्मू के राजौरी में आतंकी हमले की वजह से 4 जवान शहीद हो गए हैं। एक और सूचना मिल रही है कि भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए आतंकियों ने जंगलों में आग लगा दी है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Indian Army Latest News(दिल्ली): आतंकियों ने जंगलों में लगाई आग की वजह से अंदर आने का मंसूबा बना रहे थे, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों को कामयाब नहीं होने दिया। इस घुसपैठ में एक आतंकी मारा गया है, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक झुंड को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। READ ALSO :Reindeer Fact : सोते समय बारहसिंगा करते है ये काम, जानकर हो जाएगें हैरान