{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : इन देशों में आज भी क्यों नहीं दौड़ती ट्रेन, लोगों को है इंतजार

 
Railway Update : वैसे तो दुनिया के हर हिस्से में ट्रेन दौड़ती है। लेकिन आज के समय में भी कोई ऐसा दुश है जहां पर ट्रेन नहीं दौड़ रही है। आइए जानते हैं क्यों आज भी उस देश में नहीं है कोई ट्रेन। Dainik Haryana News,Indian Railway News(चंडीगढ): कुछ देश ऐसे हैं जो ट्रेन नेटवर्क के मामले में पहले स्थान पर हैं जैसे, अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन और भारत चौथे स्थान पर आता है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर आज भी ट्रेन नहीं दौड़ रही है और लोग उसका इंतजार कर रहे हैं। हम जानते हैं इन बातों पर आपको भरोसा नहीं होगा क्योंकि आप ये सोच रहे होंगे के आज के समय में भी ऐसा होता है। कुछ देशों में अभी रेल को चलाने के लिए प्रोजेक्ट को शुरू किए गए हैं लेकिन वो पूरे नहीं हो पाए हैं। READ ALSO :Why is Rakshabandhan Celebrated: क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन, क्या है इसके पीछे की वजह

इन देशों में नहीं चलती ट्रेन :

अंडेरा एक ऐसा देश है जो 6वें नंबर का सबसे छोटा देश है। यहां पर अभी तक कोई रेल नहीं चलती है। भूटान में भी अभी तक कोई रेल नेटवर्क नहीं है। इसके अलावा पूर्वी तिमोर और केवैत में भी कोई रेल नहीं चल रही है। लीबिया में साल 2001 में रास अजदिर और सिर्ते को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर काम करना भी शुरू हो चुका है। READ MORE :Aditya L-1 Send First Pictures: सफल लांच के बाद आदित्य एल 1 ने भेजी पहली तस्वीर, ऐसे दिख रहे थे चांद और पृथ्वी रास अजदिर और त्रिपोली को जोड़ने वाली लाइन पर भी साल 2008 में काम शुरू हो चुका है। साइप्रस में भी अभी तक कोई रेल नेटवर्क नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां पर एक भी ट्रेन नहीं चल रही है। कुछ चल रही हैं जो ना के बराबर हैं। इन देशों में 1905 तक रेल नेटवर्क था। उस समय ट्रेन 76 मील तक चलती थी और 39 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरती थी। लेकिन साल 1947 को इन सभी रेलवे को बंद कर दिया था।