Indian Railway : भारत में इस महीने शुरू होेने जा रही पहली रीजलन ट्रेन
Jul 3, 2023, 18:51 IST
Indian Railway News : एक सरकारी अधिकारी के बयाज से पता चल रहा है कि पांच स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और इसमें दिल्ली मेरट रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम( Regional Train Service Rapid) का हिस्सा है। जानकारी मिल रही है कि मेट्रो सुरक्षा युक्त से सेफ्टी का अपू्रवल मिल चुका है और कुछ ही दिनों में मोदी जी इसको संचालन के लिए हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। Dainik Haryana News :#Railway News (नई दिल्ली) : मोदी सरकार रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश की पहली रीजनल ट्रेन सर्विस रैपिड( Regional Train Service Rapid) जुलाई के महीने में शुरू होने जा रही है जिसका उद्घाटन मोदी जी करेंगे। पहली बार इस ट्रेन को 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलाया जाएगा। इस रूट पर पांच गाजियाबाद, साहिबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। READ ALSO :Akash Ambani : रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 999 रु में 4जी फोन ‘जियो भारत V2’, 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर नज़र एक सरकारी अधिकारी के बयाज से पता चल रहा है कि पांच स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और इसमें दिल्ली मेरट रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम( Regional Train Service Rapid) का हिस्सा है। जानकारी मिल रही है कि मेट्रो सुरक्षा युक्त से सेफ्टी का अपू्रवल मिल चुका है और कुछ ही दिनों में मोदी जी इसको संचालन के लिए हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। देश का ये पहला रेलवे सिस्टम है जब उसकी पूरी लंबाई और स्पीड के साथ खोला जाएगा। READ MORE :Vasundhara Oswal : महज 24 साल की उम्र में इस लड़की ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा घर इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है। प्रयोरिटी सेक्शन के साथ साहिबाबाद और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 42 किलोमीटर का वायाडक्ट भी पूरा हो चुका है। इसके बाद दुहाई डिपो के बाद 25 किलोमीटर लंबे सेक्शन में चार स्टेशनों मुरादाबाद, मोदीनगर, रादनगद मोदीनगर साउथ और नॉर्थ को शामिल किया गया है। इसे बनाने का कार्य साल 2019 में शुरू किया गया था जिसका काम पूरा होने में दो साल का और समय लगेगा यानी साल 2025 में ये बनकर तैयार हो जाएगा। आरआरटीएस के निर्माण 82.15 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के रूप में किया जाना है।