{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : रेलवे ट्रेक पर ठुमके लगा रही महिला के घर पहुंची रेलवे पुलिस, मां बेटी पर किया मुकदमा

 
RPF News : जैसा की आप जानते हैं आज का समय इंटरनेट पर अपने जल्वे दिखाने का है। लोग इंस्टाग्राम पर रील्स डालते हैं और अपने आप को फैमस कर रहे हैं। लेकिन एक लड़की को रील बनाना ही महंगा पड़ गया क्योंकि वो रेलवे ट्रेक पर रील बना रही थी। उनके घर में मां बेटी पर मुकदमा हो गया है। आइए खबर में जानते हैं पुलिस ने क्यों किया मुकदमा दर्ज। Dainik Haryana News,Indian Railway News(चंडीगढ): क्या कभी सोचा था कि ठुमके लगाने इतने महंगे पड़ जाएंगे। जी हां, यूपी के आगरा से एक खबर सामने आ रही है कि मां बेटी रेलवे ट्रेक पर रील बना रही थी तो आरपीएफ(RPF) की टीम घर पहुंची और मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर दिया है। ऐसे में मां बेटी ने प्रशासन से माफी मांगी तो उन दोनों को जमानत दे दी है। READ ALSO:Family Id : हरियाणा में बिना नियम जाने फैमिली आईडी बनाना पड़ सकता है भारी, जान लें बदले गए नियम

क्यों हुई गिरफ्तारी : 

बेटी आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन( Agra Fort Railway Station) पर पहुंची और वहां पर पटरियों पर उतरकर रील बनाने लगी। बेटी पटरियों पर लेटने लगी और देखने वालों को लगा के से सुसाइड कर रही है। ये दोनों नराइच श्याम बिहार कोलोनी की रहने वाली हैं। बेटी इस गाने पर रील बना रही थी। अब तेरे बिना जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम। दोनों मां बेटी पटरियों पर उतर आई। बेटी नाच रही थी और मां उसकी वीडियो बना रही थी। READ MORE :jio bharat mobile : 10 करोड़ नए उपभोक्ता जोड़ने का दम रखता है जियो भारत मोबाइल रेलवे एक्ट(Railway Act) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पता चला है कि वीडियो को वीडियो को मीना सिंह यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने के बाद महिला ने स्वीकार किया है कि वीडियो उसी ने बनाया है और इसमें नाच रही मेरी बेटी मेघा ही है। जानकारी पक्की होते ही पुलिस ने दोनों मां बेटी को पकड़ लिया है। ये केस सामने आने के बाद रेलवे ने लोगों से अपिल की है कि रेलवे एक्ट का पालन करें और ऐसी वीडियो ना बनाएं।